गुरुवार, 6 जून 2013

इंजिनियर्स को अपहृत करने वाला शातिर अपराधी गंगाराम पुलिस रिमाड पर

इंजिनियर्स को अपहृत करने वाला शातिर अपराधी गंगाराम पुलिस रिमाड पर 

 सहयोगी डुंगरसिंह को लिया पुलिस सरक्षण में।
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में गत मंगलवार की रात्रि सरहद नोख गांव में केयर्न एनर्जी के तीन इंजिनियर्स व तीन वाहन चालको का अपहरण करने तथा स्कार्पियो गाड़ी तथा अन्य सामान लूटने वाले खतरनाक अपराधी व हिस्ट्रीषीटर गंगाराम पुत्र मालाराम जाट को आज पुलिस रिमाड हेतु अन्वेषण अधिकारी श्री ताराराम बैरवा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने न्यायालय में पेष करके पुलिस रिमाड पा्रप्त किया है, अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार जिससे लूट की वारदात में प्रयुक्त देषी कटटा व लूटे गये कैमरा, जीपीएस, एटीएम कार्ड तथा मोबार्इल फोन को बरामद करने के लिए गहन पूछताछ व अन्वेषण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देषी कटटे की नोक पर गंगाराम द्वारा लूटी गर्इ स्कार्पियो गाड़ी को श्री नाजीम अली खान वृताधिकारी बाड़मेर व ताराराम बैरवा थानाधिकारी सदर की टीमो ने वारदात की रात्रि में ही बरामद कर ली थी। कड़ी पूछताछ में अपराधी गंगाराम जाट ने अन्वेषण अधिकारी को लूट एवं अपहरण की वारदात में सहयोग देने वाले डूंगरसिंह पुत्र खुमाराम जाट निवासी खुडासा के नाम का भी खुलासा किया है जिसको सदर पुलिस ने आज सरक्षंण में लिया है। डूंगरसिंह ने लूट एवं अपहरण की वारदात के समय मोटर सार्इकल पर सवार होकर पुलिस दलो एवं केयर्न एनर्जी के पदाधिकारीयों की टोह लेकर उनकी गतिविधियों के बारे में मोबार्इल फोन पर अपराधी गंगाराम को सूचना देने की बात स्वीकार की है। गंगाराम जाट की कर्इ अपराधों में लिप्तता एवं अपराधिक गतिविधियों के मध्यनजर राज्यो के समस्त थानो एवं पड़ोसी राज्य गुजरात पुलिस को भी गिरफतारी की सूचना दी गर्इ है ताकि अन्य वारदातो का खुलासा हो सकें। अपराधी गंगाराम जाट कोतवाली थाना जिला सिरोही का स्थार्इ वारंटी है जो लम्बे समय से कोर्ट हाजरी में गैर हाजर चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें