गुरुवार, 6 जून 2013

उप निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उप निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने गुरूवार को थाने में एक उप निरीक्षक को 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक गिरधारीसिंह ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी का नाम हटाने के बदले यह राशि ली थी।

एसीबी के सीआई अजयकांत शर्मा ने बताया कि नीमकाथाना निवासी कुलदीप पुत्र मोहर सिंह ने थाने में 11 मई को मामला दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी आईडीबीआई बैंक से दो लाख रूपए निकाल कर लाई थी। रास्ते में बैंक कर्मचारी कृष्णकुमार प्रजापत निवासी सुजातनगर, हनेश गुर्जर निवासी कुहाड़ा व हरीसिंह जाट निवासी चला जिला सीकर ने नोट संभालने के बहाने उसकी पत्नी से दो लाख रूपए ले लिए और फरार हो गए।

इस मामले में आरोपित हनेश गुर्जर ने जांच कर रहे उप निरीक्षक गिरधारीसिंह से मामले से उसका नाम हटाने की बात कही तो उसने 26 हजार रूपए मांगे। सौदा 22 हजार रूपए में तय हो गया।

इस पर हनेश ने 10 हजार रूपए पहले दे दिए थे। इसी बीच उसने एसीबी को इसकी शिकायत की। एसीबी ने इसकी पुष्टि होनेे पर जाल बिछाया और उसके अनुसार हनेश को तय की गई बाकी रकम पर लाल रंग लगाकर एसआई के पास भेजा। हनेश ने थाना परिसर में एसआई को उसके कक्ष में 12 हजार रूपए दिए तो उसने जेब में रख लिए व इशारा मिलने पर एसीबी टीम ने पहुंचकर उसे दबोच लिया व उसकी जेब से रूपए बरामद कर लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें