शुक्रवार, 7 जून 2013
महिला उत्पीडन: फेसबुक पर दर्ज करवाए शिकायत
महिला उत्पीडन: फेसबुक पर दर्ज करवाए शिकायत
बीकानेर राजस्थान के बीकानेर जिले की कलेक्टर आरती डोगरा अब महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीडन की रोकथाम के लिए अनूठी पहल शुरू की है। अब पीडित महिलाएं फेसबुक पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। जिला कलेक्टर ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र को पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
अब उत्पीडित महिलाएं महिला थाना, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र व विभिन्न थानों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर भी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकती है। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया।
उन्होंने उत्पीडन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने तथा सूचनाओं की तथ्यात्मक जानकारी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर जोर देते हुए फेसबुक का उपयोग एवं उत्याचार की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन और फेसबुक के माध्यम से मिली शिकायतों की समीक्षा प्रतिमाह की जाएगी। इतना ही नहीं, दर्ज शिकायत के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा की भी जाएगी। समीक्षा के दौरान दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई न करने वाले संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें