शुक्रवार, 21 जून 2013

पड़ोसी के प्रेम में इस कदर दीवानी हुई पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया



/सीकर। एक पत्नी प्रेम इस कदर दीवानी हो गई कि प्रेमी के हाथों कांस्टेबल पति की हत्या करवा दी। छुट्टी लेकर अपने घर सदर थाना क्षेत्र के मावंडा खुर्द गांव में आ रहा था। घर पहुंचने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आठ घंटे बाद मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी व प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में राकेश की पत्नी मनीषा ने बताया कि उसके पड़ोसी अनिल गुर्जर से संबंध थे। इस कारण वह राकेश के साथ नहीं रहना चाहती थी। बुधवार को राकेश ने फोन किया कि वह 20 दिन की छुट्टी आ रहा है। यह बात मनीषा ने अनिल को बताई और उसे मारने के लिए कहा। इसके बाद अनिल किराये के दो युवकों पवन व भाबर को साथ लेकर नीमकाथाना स्टेशन पहुंच गए। रास्ते में सुनसान जगह देखकर तीनों ने लाठी व पाइप से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसे वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गए।


क्या है मामला: सदर थाना क्षेत्र के मावंडा खुर्द गांव में एक पुलिस कांस्टेबल की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने घर से कुछ ही दूरी पर उसका शव पटक दिया। कांस्टेबल डूंगरपुर में पदस्थापित था और बुधवार को छुट्टी लेकर अपने घर ढाणी बंधा वाली आ रहा था। घर पहुंचने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।


पुलिस के मुताबिक बंधा वाली ढाणी निवासी राकेश पुत्र छोटूराम गुर्जर दो साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुआ था। वह बुधवार को डूंगरपुर से घर के लिए रवाना हुआ था। रात को घर नहीं पहुंचा। सुबह घर से कुछ ही दूरी पर उसका शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर डीएसपी दिलीप सैनी व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।


पुलिस का कहना है कि राकेश के सिर में गंभीर चोट मारी हुई है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि किसी लाठी या सरिए से वार किए गए हैं। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया।परिजनों के मुताबिक राकेश 2011 में हुई कांस्टेबल भर्ती में पुलिस में नौकरी लगा था। उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। उसके एक डेढ़ साल का बच्चा है।


शव के पास ही पड़ा था बैग: राकेश का बैग भी उसके शव के पास ही पड़ा मिला। पुलिस को उसकी जेब में डूंगरपुर से उदयपुर व उदयपुर से जयपुर का टिकट मिला है। माना जा रहा है कि हत्यारों ने पहले उसके गांव आने की जानकारी जुटाई है और यहां पहुंचते ही हत्या की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें