गुरुवार, 6 जून 2013

कांग्रेस के जैसलमेर प्रभारी ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम का जायजा लिया


कांग्रेस के जैसलमेर प्रभारी ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम का जायजा लिया

जैसलमेर 06 जून।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जैसलमेर प्रभारी अनिल टाटिया, जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार, यू0आर्इ0टी0 अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पी0सी0सी0 सदस्य एवं पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, पूर्व विधायक गोवर्धनदास कल्ला, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, कापरेटिव बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर, वरिष्ठ कांगे्रस नेता जनकसिंह भाटी, उपाध्यक्ष छोटू खां उर्फ गाजी खां, बी0सू0का उपाध्यक्ष देवकाराम माली, राणजी चौधरी, जिला प्रभारी यज्ञदत्त जोशी, जिला प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी शंकरलाल माली, मुख्य संगठक सेवादल खटन खां मंगलिया आदि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत का 08 जून, 2013 को जैसलमेर के कार्यक्रम का विस्तृत जायजा लिया इस अवष्य की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता एव कार्यालय प्रभारी षंकरलाल माली ने बताया कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत की सभा हनुमान सर्किल पर 09.30 बजे से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम के सफल बनाने के लिये कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पीले चावल बांटकर सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं प्रदेष सचिव एवं जैसलमेर प्रभारी अनिल टाटिया, यू0आर्इ0टी0 अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर एवं अन्य कार्यकर्ता जैसलमेर के नगर परिषद क्षेत्र डाबला के आस पास के क्षेत्र में दौरा कर सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया साथ ही अमरसागर में माली समाज के करीब 20 गांव के हजारों की संख्या में किसी कार्यक्रम में षरीक हुए थे उनको यू0आर्इ0टी0 अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, बी0सू0का उपाध्यक्ष देवकाराम माली, जिला प्रवक्ता षंकरलाल माली, मुख्य संगठक सेवादल खटन खां मंगलिया अमरसागर में माली समाज के अलावा सभी जातियों के लोगों से 08 जून को सभा में निमंत्रण दिया। प्रदेष सचिव अनिल टाटिया व्यवस्था से संतुष्ट हुए टाटिया ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कर्इ जनहित में योजना बनाकर आम लोगों को लाभानिवत किया जा रहा हैं जैसे मुख्यमंत्री नि:षुल्क दवा योजना, पषुओं को नि:षुल्क दवा, जननी षिषु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लेकर जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में सभी प्रकार के नि:षुल्क जांच, किसानों की ब्याज माफी, मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वुद्धावस्था, परित्यक्ता, तलाकषुदा, विधवा एवं विषेष योग्यजन पेन्षन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं शहरी बीपीएल आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगाेंं को अधिक से अधिक संख्या में लेने का आहवान किया उपाध्यक्ष मेघे खां जेनाराम सत्याग्रही, मानसिंह देवड़ा, सेवादल के कार्यकर्ता मोहम्मद रसीद, रमेष माली, गणेष माली, तरूण दैया, सौभाग्यमल गोयल, चन्द्रषेखर पुरोहित, गोपालसिंह महेचा, आन्नद व्यास, नारायणदान रतनु आदि उपसिथत थे। राजस्थान प्रदेष काग्रेस कमेटी की प्रदेष महासचिव एवं जिले की कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुनिता भाटी खडाल का दौरा किया एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दिनेषपाल सिंह, सम ब्लाक अध्यक्ष सवार्इ खां, मगाराम सुथार, सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष दारमाराम आदि ने बसिया क्षेत्र का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री की सभा में आने का निमंत्रण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें