शनिवार, 1 जून 2013

तानाशाही ऐसी भी "कुर्सी पकड़" नेताओं ने कराई फजीहत

"कुर्सी पकड़" नेताओं ने कराई फजीहत

जयपुर। प्रदेश कांगे्रस की कमेटी की संदेश यात्रा के दौरान सांगानेर में भीड़ तो खूब जुटी लेकिन पीसीसी और स्थानीय नेताओं के "मंच प्रेम" ने यात्रा की फजीहत करा दी। कार्यक्रम के बीच ही मंच पर और कुर्सियों का इंतजाम करना पड़ा। अब इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सीएम के सामने उपस्थिति दर्ज करने के चक्कर में एक दर्जन से ज्यादा नेता मंच पर ही डटे रहे। इनमें आधा दर्जन नेता तो पीसीसी सदस्य हैं। पीसीसी महासचिव और जयपुर प्रभारी जुबेर खान पूरे कार्यक्रम के आयोजन समिति में शामिल थे। उनको भी मंच पर नहीं बैठने दिया गया। वहीं कार्यक्रम प्रभारी ओम राजोरिया,मीनाक्षी चंद्रावत को भी बैठने की जगह नहीं मिली।

जबकि पीसीसी पदाधिकारी गिर्राज,सुशील शर्मा,सूरज खत्री समेत एनएसयूआई नेता सुमित भगासरा,जयपुर शहर युवा लोकसभा अध्यक्ष अनु शर्मा समेत कई नेता मंच से उतरे ही नहीं। जबकि एआईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार ये नेता मंच पर बैठने के लिए अधिकृत नहीं थे। जुबेर खान ने बताया कि कई बार कहने के बाद भी लोग मंच से नहीं उतरे।

जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम कागजी ने बताया कि मंच पर बैठने की होड़ ऎसी मची कि मंच पर लगी बीस कुर्सियां भी कम पड़ गई। नियमानुसार जिनको मंच पर बैठना चाहिए था, उन्हें जगह ही नहीं मिली। बाद में कुछ कुर्सियां मंच पर और लाई गइंü। शहर प्रवक्ता विमल यादव ने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इस रिपोर्ट को जल्द ही पीसीसी अध्यक्ष तक पहुंचाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें