गुरुवार, 6 जून 2013

चुनावी साल में बिजली ने मारा करंट बिजली की दरे बढ़ा मुख्यमंत्री ने अपना वादा तोड़ा

चुनावी साल में बिजली ने मारा करंट बिजली की दरे  बढ़ा मुख्यमंत्री ने अपना वादा तोड़ा 
-- 

जयपुर। राज्य सरकार ने चुनावी साल में एक कठिन निर्णय करते हुए अधिक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए विद्युत दरें बढ़ाने की घोषणा की है। अब हर माह 500 यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति अतिरिक्त यूनिट 30 से 35 पैसे अधिक शुल्क देना होगा।

गुरूवार दोपहर नई दरों की घोष्ाणा कर दी गई। सरकार ने आशाओं के विपरीत कृषि कनेक्शन की दरों में भी बढ़ोतरी की है। हालांकि चुनावी वर्ष में किसानों की नाराजगी से बचने का रास्ता भी सरकार ने निकाल लिया है। बढ़ी हुई दरों से किसानों की जेब पर आया अतिरिक्त भार सरकार स्वयं वहन करेगी।

दूसरी ओर, बगैर मीटर वाले कृषि उपभोक्ताओं को अब प्रति हॉर्स पॉवर करीब 30 रूपए अधिक देने होंगे। पूर्व में बगैर मीटर वाले कृषि कनेक्शनों पर सरकार 285 रूपए प्रति हॉर्स पॉवर की दर से शुल्क वसूलती थी। इसमें 200 रूपए की सब्सिडी सरकार वहन करती थी। अब इस श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए दर बढ़ा कर 500 रूपए प्रति हॉर्सपॉवर कर दी गई है।

इसमें 385 रूपए प्रति हॉर्स पॉवर की सब्सिडी सरकार देगी। ऎसे में पूर्व में जहां इन उपभोक्ताओं को 85 रूपए प्रति हॉर्सपॉवर देने होते थे, अब 115 रूपए प्रति हॉर्स पावर देने होंगे।

ये होंगी दरें

- घरेलू कनेक्शन: 5.15 रूपए/यूनिट से बढ़ कर 5.45 रूपए/यूनिट

- अघरेलू कनेक्शन: 6.25 रूपए/यूनिट से बढ़ कर 6.60 रूपए/यूनिट

(बढ़ोतरी 500 यूनिट प्रति माह से अधिक उपभोग पर प्रति अतिरिक्त यूनिट चार्ज होगी)

कृषि कनेक्शन

- मीटर वाले: 2.25 रूपए/यूनिट से 3.03 रूपए रूपए/यूनिट
(अतिरिक्त भार सरकार वहन करेगी)

- बिना मीटर वाले: 285 रूपए प्रति हॉर्सपॉवर से 500 रूपए प्रति हॉर्सपॉवर
(385 रूपए की सब्सिडी सरकार देगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें