सोमवार, 10 जून 2013

रेडलाइट एरिया में जन्मी बेटी ने रचा इतिहास, अब न्यूयॉर्क में दिखाएगी प्रतिभा का जलवा



मुंबई. रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में रहने वाली श्वेता कट्टी को न्यूयॉर्क के बार्ड कॉलेज ने करीब 28 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी है। वह इस कॉलेज से मनोविज्ञान में डिग्री कोर्स करेगी। 18 साल की श्वेता नगर निगम के स्कूल में पढ़ी है। श्वेता ने बताया कि उसकी मां देवदासी थीं।

उसी दौरान किसी से प्रेम कर बैठीं और मैं पैदा हुई। फिर मां मुझे लेकर मुंबई आ गईं। कहीं जगह नहीं मिली तो यहां रहने लगे। 12वीं करने के बाद मैंने एक साल तक पढ़ाई छोड़कर राजस्थान, नेपाल और झारखंड का दौरा किया और लड़कियों को यौन शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें