शुक्रवार, 7 जून 2013
बीजेपी में मोदी पर मंथन तेज, मिलेगी चुनाव प्रचार की कमान!
नई दिल्ली। बीजेपी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का चेहरा बनाने का मन बना लिया है। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही पार्टी का चेहरा होंगे। पार्टी गोवा में कार्यकारिणी के बैठक से देशभर के तमाम कार्यकर्ताओं को ये संदेश देगी। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह संघ के साथ पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं से इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं।
गोवा कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मोदी को बीजेपी चुनाव अभियान का प्रमुख बनाने के साथ ही कुछ और दायित्व देने का ऐलान हो सकता है। इन घोषणाओं से पहले पार्टी के नेताओं के भीतर सहमति बनाने की तैयारी चल रही है। बैठक 8 और 9 जून को हो रही है।
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की कमान देने पर माथापच्ची का दौर जारी है। इसके मद्देनजर आज बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गोवा में बीजेपी पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। आज इस बैठक में मोदी के नाम पर मुहर लग सकती है और कल गोवा में होने वाली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में मोदी पर ऐलान किया जा सकता है।
गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत ने मोदी की राह और आसान कर दी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को महराजगंज में लगे झटके ने भी मोदी विरोधियों को पस्त किया है। ऐसे में मोदी और मजबूत होकर उभरे हैं और पार्टी में उनके समर्थक बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन मोदी के नाम पर लालकृष्ण आडवाणी के रुख को लेकर कुछ संशय बना हुआ है।
इसी के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज ये मीटिंग बुलाई है। सूत्र बताते हैं कि लालकृष्ण आडवाणी ने भी इस मुद्दे पर आरएसएस नेताओं से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज भी मोदी को ऐसी जिम्मेदारी दिए जाने के खिलाफ हैं। फिलहाल वो विधानसभा चुनाव तक देखो और इंतजार करो की रणनीति अपना रही हैं।
बहरहाल, इन सबके बीच मोदी के समर्थकों की तादात बढ़ती जा रही है। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ही नहीं लोगों की भी इच्छा है कि अगर यूपीए को जवाब देना है तो बीजेपी में मोदी ही सही व्यक्ति हैं। पर्रिकर ने कहा कि मेरी राय में, बीजेपी को पीएम के लिए मोदी को आगे करना चाहिए। अब पार्टी की जो राय होगी मैं उसके साथ हूं। अगर पार्टी नाम के सपोर्ट के आधार पर किसी को आगे करता है तो जिसके नाम पर पार्टी के अंदर ज्यादा सपोर्ट हो, पार्टी को उसका ही नाम पीएम पद के लिए घोषित करना चाहिए। आडवाणी की राय भी मैंने सुनी है। मोदी ही पार्टी के अंदर बेस्ट चॉइस हैं।
बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में पर्रिकर का ये बयान खासतौर पर गूंजेगा। कार्यकारिणी की बैठक 8 औऱ 9 जून को है। लेकिन ये पहली बार हो रहा है कि एक दिन पहले यानी 7 जून को बुलाई गई पदाधिकारियों की बैठक को विस्तारित किया गया है। इसमें आडवाणी समेत तमाम ऐसे नेता मौजूद रहेंगे जो पदाधिकारी नहीं हैं। पूरा दबाव रहेगा कि उन्हें भी मोदी के नाम पर राजी कर लिया जाए।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नरेंद्र मोदी से ज्यादा कारगर बताकर आडवाणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया था। ऐसे में मोदी समर्थक खेमा अब मसले को लटकाने के पक्ष में नहीं है। गुजरात में बीजेपी को मिली शानदार जीत ने भी उनका हौसला कई गुना बढ़ा दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें