शुक्रवार, 21 जून 2013

एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा



पिलानी। एसीबी झुंझुनूं की टीम ने पिलानी पुलिस थाने के एसआई प्रहलाद मीणा को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। मीणा ने जमीन के मामले में एक आरोपी की जल्द जमानत कराने के नाम पर रिश्वत ली थी।ब्यूरो के सीआई लीलाधर जांगिड़ के मुताबिक पिलानी निवासी रतन जोगी ने 20 जून को रिश्वत देने की शिकायत की थी। रतन जोगी के खिलाफ जमीन के मामले में जांच चल रही है। इस मामले में पुलिस रतन की मां एवं उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार करने वाली थी। जांच अधिकारी एसआई प्रहलाद मीणा ने उसकी मां तथा पत्नी को गिरफ्तार नहीं करने और उसकी जल्द जमानत कराने तथा मामले में सहयोग करने के बदले रिश्वत मांगी थी।एसआई मीणा ने शुक्रवार दोपहर रतन को रिश्वत की पहली किश्त के दस हजार रूपए लेकर पुलिस थाने बुलाया। मीणा ने दस हजार रूपए लेकर अपनी एक फाइल में रखे। इशारा पाकर एसीबी की टीम ने दबिश दी और मीणा को रंग हाथ गिरफ्तार कर फाइल से दस हजार रूपए बरामद क र लिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें