एपीआरओ को थप्पड़ मारने का मामला सीएम तक पहुंचा
मुख्यमंत्री बोलना शुरू हुए तो खड़ी हो गईं आशा सहयोगिनियां
हेलिकॉप्टर से आए, विमान से गए
सोजत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार दिन में हेलिकॉप्टर से सोजत हवाई पट्टी पर पहुंचे। गहलोत को छोड़कर हेलिकॉप्टर सोजत से चला गया, जबकि शाम को जयपुर से राजकीय विमान मंगाया गया। गहलोत जाडन आश्रम का दौरा कर सोजत हेलीपेड पर पहुंच गए, लेकिन करीब एक घंटे बाद उनका विमान सोजत पहुंचा। बाद में गहलोत अपने पूरे काफिले के साथ विमान से जयपुर चले गए।
विधायक आगरी ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
सोजत में जवाई पाइपलाइन परियोजना के लोकार्पण समारोह को लेकर लगाए गए शिलालेख में सोजत विधायक संजना आगरी का भी नाम लिखा हुआ था, लेकिन वे लोकापर्ण कार्यक्रम में नहं आईं। स्कूल परिसर में आयोजित समारोह तो जवाई पाइपलाइन प्रोजेक्ट को लेकर था, लेकिन समारोह को कांग्रेस की संदेश यात्रा का रूप देने से विधायक आगरी ने इस कार्यक्रम से किनारा ही किया।
कई बार सभा में पड़ा खलल
समारोह के दौरान आशा सहयोगिनियों के साथ ही विद्यार्थी मित्र संघ भी बार-बार नारेबाजी कर रहे थे। महिलाएं व विद्यार्थी मित्र संघ के युवक समारोह के दौरान दो-तीन बार खड़े भी हो गए। इसके अलावा एक वृद्ध भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की जिद करते हुए दो-तीन बार पंडाल में खड़ा होकर शोर मचाता रहा। जनसभा में सूचना के अधिकार के तहत एक ग्रामीण की ओर से मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने के कारण उसने सभा में हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाइश कर उसे शांत कराया। इस दौरान एक महिला मंच पर चढ़कर अपनी बात मुख्यमंत्री को कहने के लिए जिद करती रही। इस बीच एसपी समझाइश कर उसे एक तरफ ले गई और उसकी समस्या सुनी।
निशुल्क भूखंडों की मांग
गाडोलिया लौहार जाति के लोगो ने निशुल्क भूखंड देने, बार एसोसिएशन सोजत द्वारा सोजत में स्थित न्यायिक अदालतों के तीन पुलिस थानों सोजत रोड़, बगड़ी, शिवपुरा व मारवाड़ जंक्शन के 21 गांवों का न्यायिक क्षेत्राधिकार एडीजे पाली से स्थानांतरित कर एडीजे सोजत को देने की मांग की हैं।
सोजत. मुख्यमंत्री ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो पांडाल में मौजूद आशा सहयोगिनियां खड़ी हो गईं तथा उन्हें नियमित करने की मांग करने लगी। महिलाओं के खड़े होने तथा शोरगुल के कारण सभा में एकबारगी व्यवधान पैदा हो गया, लेकिन सीएम ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया और अपना भाषण जारी रखा। बाद में महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाइश कर उन्हें बैठाया। इस दौरान एसपी व एडीएम भी उनके बीच पहुंचे और शांति बनाए रखने की अपील की।
सोजत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार दिन में हेलिकॉप्टर से सोजत हवाई पट्टी पर पहुंचे। गहलोत को छोड़कर हेलिकॉप्टर सोजत से चला गया, जबकि शाम को जयपुर से राजकीय विमान मंगाया गया। गहलोत जाडन आश्रम का दौरा कर सोजत हेलीपेड पर पहुंच गए, लेकिन करीब एक घंटे बाद उनका विमान सोजत पहुंचा। बाद में गहलोत अपने पूरे काफिले के साथ विमान से जयपुर चले गए।
विधायक आगरी ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
सोजत में जवाई पाइपलाइन परियोजना के लोकार्पण समारोह को लेकर लगाए गए शिलालेख में सोजत विधायक संजना आगरी का भी नाम लिखा हुआ था, लेकिन वे लोकापर्ण कार्यक्रम में नहीं आईं। स्कूल परिसर में आयोजित समारोह तो जवाई पाइपलाइन प्रोजेक्ट को लेकर था, लेकिन समारोह को कांग्रेस की संदेश यात्रा का रूप देने से विधायक आगरी ने इस कार्यक्रम से किनारा ही किया।
कई बार सभा में पड़ा खलल
समारोह के दौरान आशा सहयोगिनियों के साथ ही विद्यार्थी मित्र संघ भी बार-बार नारेबाजी कर रहे थे। महिलाएं व विद्यार्थी मित्र संघ के युवक समारोह के दौरान दो-तीन बार खड़े भी हो गए। इसके अलावा एक वृद्ध भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की जिद करते हुए दो-तीन बार पंडाल में खड़ा होकर शोर मचाता रहा। जनसभा में सूचना के अधिकार के तहत एक ग्रामीण की ओर से मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने के कारण उसने सभा में हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाइश कर उसे शांत कराया। इस दौरान एक महिला मंच पर चढ़कर अपनी बात मुख्यमंत्री को कहने के लिए जिद करती रही। इस बीच एसपी समझाइश कर उसे एक तरफ ले गई और उसकी समस्या सुनी।
निशुल्क भूखंडों की मांग
गाडोलिया लौहार जाति के लोगो ने निशुल्क भूखंड देने, बार एसोसिएशन सोजत द्वारा सोजत में स्थित न्यायिक अदालतों के तीन पुलिस थानों सोजत रोड़, बगड़ी, शिवपुरा व मारवाड़ जंक्शन के 21 गांवों का न्यायिक क्षेत्राधिकार एडीजे पाली से स्थानांतरित कर एडीजे सोजत को देने की मांग की हैं।
घटिया निर्माण कार्यों का मामला पहुंचा सीएम तक
शहर में विकास के नाम पर नगर परिषद द्वारा भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण करवाने को लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिए। भास्कर में रविवार को मुख्यमंत्री के नाम छपी पालीवासियों की खुली पाती के साथ शहर में घटिया सड़कों के निर्माण को लेकर छप रही खबरों की कटिंग मुख्यमंत्री को सौंपी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाली में नगर परिषद जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर परिषद चेयरमैन केवलचंद गुलेच्छा व आयुक्त रामसिंह पालावत की मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है।
संगठनों ने समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोजत दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपे। कॉलेज में एमएससी साइंस खुलवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बांगड़ कॉलेज जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है। कॉलेज में 3 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। कॉलेज में एमएससी नहीं होने से स्टूडेंट्स को मजबूरी में अन्य शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन सौंपकर भंसाली कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय खुलवाने, सोजत के राजकीय कॉलेज में एम.ए. हिंदी विषय व जैतारण के राजकीय कॉलेज में एम.ए. राजनीतिक विज्ञान विषय खुलवाने की मांग की। इसी प्रकार किसान पर्यावरण संघर्ष समिति के महामंत्री महावीरसिंह सुकरलाई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पाली की प्रदूषण समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। इसी तरह अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के सुरेश आदिवाल व नगर अध्यक्ष भोजूमल आदिवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सफाई कर्मचारियों की नवीन भर्ती की अनदेखी को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसी तरह भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने हेलमेट के नाम पर पुलिस द्वारा लोगों के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रीन इंडिया पुस्तक का विमोचन
सोजत. सोजत स्थित डॉक बंगला में मुख्यमंत्री ने महावीर इंटरनेशनल की ओर प्रकाशित हरित भारत (ग्रीन इंडिया) पुस्तक का विमोचन किया। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि संस्था द्वारा जोधपुर संभाग में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसके पहले चरण में डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल कवाड़ व ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पारसमल गुलेच्छा की ओर से ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने भी संस्था की पुस्तक का विमोचन कर हरित भारत परियोजना की जानकारी ली। इस दौरान संस्था के सचिव तेजपाल जैन, संयोजक देवराज भंसाली, सुमित्रा जैन, नीरज डांगी, जस्साराम राठौड़, भंवरलाल शर्मा, गणपत मुणोत, राजेश बलाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द भी मौजूद थे।
शहर में विकास के नाम पर नगर परिषद द्वारा भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण करवाने को लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिए। भास्कर में रविवार को मुख्यमंत्री के नाम छपी पालीवासियों की खुली पाती के साथ शहर में घटिया सड़कों के निर्माण को लेकर छप रही खबरों की कटिंग मुख्यमंत्री को सौंपी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाली में नगर परिषद जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर परिषद चेयरमैन केवलचंद गुलेच्छा व आयुक्त रामसिंह पालावत की मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है।
संगठनों ने समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोजत दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपे। कॉलेज में एमएससी साइंस खुलवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बांगड़ कॉलेज जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है। कॉलेज में 3 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। कॉलेज में एमएससी नहीं होने से स्टूडेंट्स को मजबूरी में अन्य शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन सौंपकर भंसाली कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय खुलवाने, सोजत के राजकीय कॉलेज में एम.ए. हिंदी विषय व जैतारण के राजकीय कॉलेज में एम.ए. राजनीतिक विज्ञान विषय खुलवाने की मांग की। इसी प्रकार किसान पर्यावरण संघर्ष समिति के महामंत्री महावीरसिंह सुकरलाई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पाली की प्रदूषण समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। इसी तरह अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के सुरेश आदिवाल व नगर अध्यक्ष भोजूमल आदिवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सफाई कर्मचारियों की नवीन भर्ती की अनदेखी को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसी तरह भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने हेलमेट के नाम पर पुलिस द्वारा लोगों के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रीन इंडिया पुस्तक का विमोचन
सोजत. सोजत स्थित डॉक बंगला में मुख्यमंत्री ने महावीर इंटरनेशनल की ओर प्रकाशित हरित भारत (ग्रीन इंडिया) पुस्तक का विमोचन किया। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि संस्था द्वारा जोधपुर संभाग में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसके पहले चरण में डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल कवाड़ व ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पारसमल गुलेच्छा की ओर से ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने भी संस्था की पुस्तक का विमोचन कर हरित भारत परियोजना की जानकारी ली। इस दौरान संस्था के सचिव तेजपाल जैन, संयोजक देवराज भंसाली, सुमित्रा जैन, नीरज डांगी, जस्साराम राठौड़, भंवरलाल शर्मा, गणपत मुणोत, राजेश बलाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द भी मौजूद थे।
क्या लिक्खूं यह राजनीती बड़ी अजीब है
जवाब देंहटाएंअमेरिका में तो कोई सुनने जाता है ना पंडाल लगते है किसी भी देश का नेता राष्ट्रपति
,रानी महारानी आये |केजरी वाल के आगमन पर केवल तीन सौ लोग ही आये
बहुत लोगो से पूछा केजरी जी के लिए सबने नकार दिया