बाड़मेर सरफिरे पतीने पत्नी को गोली मार खुद को भी मारी गोली
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक सनसनी खेज फ़िल्मी स्टाईल के एक मामले में एक सिरफिरे पतीने अलग रह रही पत्नी के अपहरण में नाकाम रहने के बाद उसे देशी कटते से फायर कर चार गोलियां उसके शारीर में दाग दी बाद में खुद को गोलों मारकर आत्महत्या का प्रयास किया .इस मामले में बुरी तरह जख्मी हुए पति पत्नी को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया जहां जिंदगी और मौत के बीच दोनों झुंझ रहे हें .पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय में डाक इन्स्पेक्टर के पद पर कार्यरत कार्तिका पालीवाल का आज सुबह ऑफिस जाते वक्त उसके पति सुनील मीना ने उसे वाहन में जबरदस्ती डाल उसे लेकर रवाना हो गया .शहर से दस किलोमीटर दूर उत्तरलाई के समीप उसने अपनी पत्नी को वाहन से बाहर निकाक देशीं कटते से फायर कर गोलिया दाग दी ,मीना ने पांच गोलियां उसके शारीर में उतार दी .बाद में खुद को गोली मार दी .दोनों बुरी तरह घायल हो गए ,ग्रामीणों ने सदर पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया ,दोनों का उपचार जारी हें लड़की की हालत बेहद गंभीर बनी हुई हें .सूत्रों में बताया की दोनों ने दो साल पूर्व प्रेम विवाह किया था ,उसके बाद दोनों में अनबन हो जाने से अलग रहने लगे .लड़की बाड़मेर पोस्ट ऑफिस में डाक निरीक्षक पद पर कार्यरत थी .जबकि लड़का सीकर रहता था .आज ही वो वाहन लेकर पत्नी को लेने आया था ,पत्नी द्वारा मना करने पर उसका अपहरण करके ले जाने का प्रयास किया .लड़की के विरोध के कारण उसने उसे गोलिया मार दी .बाद में खुद को गोली मार दी .दोनों अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झुंझ रहे हें

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें