जयपुर में डकैती,कस्टम अधिकारी की हत्या
जयपुर। सांगानेर में बीती रात डकैतों ने पूर्व आईपीएस के दामाद और कस्टम विभाग में अधिकारी की हत्या कर डकैती की। पुलिस के मुताबिक डकैतों ने कस्टम अधिकारी श्रीराम मीणा की गला रेत कर हत्या कर लाखों रूपए के जेवरात और नकदी चोरी की।
रविवार रात सांगानेर के जगन्नाथ पुरी इलाके में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। डकैती और हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने पीडित के पूरे घर को सील कर दिया है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। घर के आस-पास किसी को भी जाने नहीं दिया गया। घर के अंदर अलमारियां खुली पड़ी थीं और सारा सामान बिखरा पड़ा था। डकैती में गए सामान की अभी पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है।
अकेले थे कस्टम अधिकारी
पुलिस के मुताबिक रविवार को श्रीराम मीणा की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर सीताबाड़ी स्थित पीहर गई हुई थी। रविवार रात श्रीराम मीणा घर में अकेले ही थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे घरेलू नौकरानी घर में आई,तो घर के हॉल में श्रीराम मीणा का लहुलुहान शव पड़ा हुआ था।
नौकरानी ने पड़ोसियों को घटना की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि डकैतों ने श्रीराम की किसी धारदार हथियार से सिर पर गहरा वार किया है, उनके शरीर पर तीन जगह चोट के निशान हैं।
पुलिस का मानना है कि डकैतों ने मीणा की सोते समय ही गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में पूरे घर को खंगाला। डकैतों ने घर में सारी अलमारियों के ताले तोड़ कर उनमें से
कीमती सामान बटोर लिया। डाइनिंग रूम में रखे संदूक का भी ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान फैला पड़ा था।
पिछवाड़े से पहुंचे डकैत
पुलिस का कहना है कि श्रीराम के घर के पीछे खाली जमीन है। डकैत पिछवाड़े से ही घर की छत पर पहुंचे होंगे। छत पर दरवाजे का कुंदा भी टूटा पड़ा है। पीडित के घर की रसोई में पतीले में कच्चा दूध पड़ा मिला है।
पूछताछ में बताया गया है कि श्रीराम सोने से पहले गर्म दूध पिया करते थे। इससे पुलिस
का मानना है कि डकैती रात 12 बजे के आस-पास डाली गई है।
घूमते रहे खोजी कुत्ते
पुलिस का डॉग स्क्वायड दल में शामिल खोजी कुत्ते भी श्रीराम मीणा के घर के पीछे जाने
के बाद आस-पास घूमकर वापस लौट आए। पुलिस को अभी डकैतों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का मानना है कि डकैती प्रोफेशनल गैंग ने डाली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें