गुरुवार, 6 जून 2013

गाँव गाँव ,ढाणी ,ढाणी जाकर लोगो को निमंत्रण

गाँव गाँव ,ढाणी ,ढाणी जाकर लोगो को निमंत्रण


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विकास संस्थान की और से आठ जून को होने वाले राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति महोत्सव की सफलता सुनिश्चिंत करने के लिए कार्यक्रम संयोजक अर्जुन दान देथा ने गुरूवार को कई शिव ,गूंगा ,भियांड ,रतकुडिया ,चोचरा ,आरंग ,बोनाडा ,मेहरेली ,ओला ,डांगरी ,सांडा ,फतेहगढ़ ,खोडाल ,राजडल ,देवका ,झाम्फाली ,बालासर ,भाडली झानाकाली ,हरसानी ,खरची ,मौसेरी और बालेबा का दौरा कर लोगो को साहित्य सम्मलेन में भाग लेने का न्यौता दिया देथा ने बताया की गाँवो में राजस्थानी भाषा को लेकर ज़बरदस्त जागरूकता हें .राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए हर जंग में साथ देने को तैयार हें ,उन्होंने बताया की राजस्थानी सम्मलेन में ग्रामीण अंचलो से हज़ारो लोग शिराकर , गाँव गाँव ,ढाणी ,ढाणी जाकर लोगो को निमंत्रण दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें