गुड़ामालानी। क्षेत्र के राणासर खुर्द गांव में एक संयुक्त खातेदारी खेत की जमीन के विवाद से परेशान एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार गणेशाराम पुत्र आदूराम जाट निवासी राणासर ने मामला दर्ज करवाा कि उसका संयुक्त खातेदारी खेत राणासर में है। जमीन के विवाद को लेकर पहले भी पंचायती करवाई थी। इसके बाद भी मगाराम, हनुमानराम, वीरमाराम उसके परिवार को उसके कब्जे व हिस्से की जमीन नहीं दे रहे थे। 16 जून को मगाराम, हनुमान व वीरमाराम आए एवं खेत में जबरदस्ती बाड़ करने लगे तो उसकी पत्नी मांगीदेवी ने आकर मना किया। इसके बावजूद जबरदस्ती कब्जा करने लगे एवं उसकी पत्नी को दुष्प्रेरित करने लगे। इससे परेशान होकर उसकी पत्नी मांगीदेवी ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगा कर आत्म्हत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचंी एवं शव को नीचे उतरवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें