शनिवार, 15 जून 2013

बारहठ अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी पुरस्कार से सम्मानित


बारहठ अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी पुरस्कार से सम्मानित

जोधपुर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की विशेष बैठक गुरुवार को समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी के निवास स्थान पर हुई। इस दौरान राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ. राजेंद्र बारहठ को कनाडा (राना) की ओर से घोषित अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार के तहत 25 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संघर्ष समिति के अधिकारियों ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए आंदोलन तेज करने व नई रणनीति बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक लक्ष्मणदान कविया, प्रो. कल्याण सिंह शेखावत, पदम मेहता, नवल पुरोहित, भगवान सिंह खारी व पदम रजनीश सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

भंडारी आज गृहमंत्री से मिलेंगे अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक व राना के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने इस दौरान बताया कि शुक्रवार को वे दिल्ली में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे व अन्य मंत्रियों से राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के संबंध में वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे है। इससे संबंधित विधेयक को संसद के अगले मानसून सत्र में पास कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने-वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में राजस्थानी भाषा को चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें