मंगलवार से सुराज यात्रा का पांचवा चरण नौखा से
जयपुर। वसंुधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का पांचवा चरण मंगलवार से बीकानेर संभाग के नौखा से शुरू होगा। विश्नोई समाज के बीच से राजे अपनी यात्रा का पांचवा चरण शुरू करेंगी। राजे की यात्रा का पांचवा चरण बीस जून तक चलेगा।
इस दौरान राजे 24 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए दो दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करते हुए करीब सात सौ किलोमीटर की यात्रा करेंगी। राजे की यात्रा के इस चरण की शुरूआत में शामिल होने के लिए अभी तक किसी भी राष्ट्रीय नेता का नाम तय नहीं हुआ है।
वसुंधरा राजे ने उदयपुर से सुराज संकल्प यात्रा की शुरूआत की थी। यात्रा को राजनाथ सिंह ने रवाना किया था। इस तरह यात्रा के अभी तक हुए उदयपुर सहित भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के हर चरण की शुरूआत में राष्ट्रीय नेता शामिल होता रहा है, लेकिन पांचवें चरण के लिए यात्रा के एक दिन पहले तक किसी राष्ट्रीय नेता के आने का कार्यक्रम तय नहीं हो सका है। गौरतलब है राजे चार संभाग की यात्रा में सौ से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में सभा करने के साथ ही तीन हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है। राजे की यात्रा ने चार चरणों में 41 दिन की यात्रा की है।
तैयारियां तेज
बीकानेर संभाग के नौखा में यात्रा के पांचवें चरण की शुरूआत होने वाली सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। नौखा में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। आमसभा के लिए गांव-गांव वाहन रैली निकालने के साथ पीले चावल भी बांटे जा रहे हैं। यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। राजे मंगलवार सुबह ही नौखा पहुंचेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें