खाप का पाप
शराबी से शादी से मना किया तो समाज से बहिष्कृत ,पंचों के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर में आज भी खाप पंचायतों का खौफ आम आदमी पर कहर बन कर टूट रहा हें .पंचायतों के तुगलकी फैसे क़ानून से ऊपर अपने फैसले देकर आम आदमी को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर रही हें .ऐसा ही एक मामला जिले के सिणधरी.भूंका भगतसिंह गांव में एक परिवार को जातीय पंचों का फरमान नहीं मानना महंगा पड़ा। एक युवती द्वारा आदतन शराबी युवक से शादी करने से मना करने पर जातीय पंचों ने एक सरकारी विद्यालय में पंचायती कर एक परिवार को समाज से बहिष्कृत करते हुए एक लाख रुपये जुर्माना लगा उनका हुक्का पानी बंद कर दिया।
भूंका निवासी युवती की सगाई होडू निवासी एक युवक के साथ तय हुई थी। युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर जातीय पंचों ने भूंका स्थित रा.प्रा.वि. सारणों की ढाणी में पंचायत बुला कर लड़की के पिता को प्रताडित करते हुए समाज से बहिष्कृत कर जुर्माने की मांग की।
ये है नामजद पंच- करना सरपंच सूराराम नैण, भूंका भगतसिंह के उप सरपंच हरजीराम डुगेर, वार्डपंच देवाराम पुत्र रिड़मलराम, अध्यापक पूनमाराम पुत्र राऊराम, सोनाराम पुत्र सताराम, वीरमाराम पुत्र भारमल राम, भींयाराम पुत्र देवाराम सियोल होडू, भारमल राम पूनिया भूंका समेत पचास साठ अन्य जातीय पंच शामिल है।
होगी सख्त कार्रवाई- भूंका भगतसिंह गांव में स्थित रा.प्रा.वि. सारणों की ढाणी में हुई जातीय पंचायती को लेकर पीडिता की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है। जातीय पंचो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सहदेव चौधरी, थानाधिकारी
पीडित को न्याय मिलेगा-भूंका भगतसिंह निवासी एक युवती की लिखित रिपोर्ट सिणधरी थाने भेजकर प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। साथ ही जातीय पंचो को शीघ्र गिरफ्तार कर पीडित परिवार को न्याय दिया जाएगा।
राहुल बारहठ, पुलिस अधीक्षक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें