कांस्टेबल निकला बाइक चोर
जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपने ही एक कांस्टेबल को रंगे हाथों बाइक चोरी करते पकड़ा है। यह वाहन चोर सचिवालय व थानों में खड़े वाहनों को अपना निशाना बना चुका है। पुलिस ने उससे चोरी की कई बाइक्स बरामद की हैं। उसकी यह करतूत कोतवाली थाना पुलिस ने उस वक्त पकड़ी जब मानवाधिकार के दल में शामिल होकर वह बाइक चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
मामले के अनुसार गुरूवार को मानवाधिकार आयोग का एक दल कोतवाली थाना इलाके का निरीक्षण करने लिए आया था। दल के लौटने के बाद थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह की बाइक गायब हो गई। हैड कांस्टेबल ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला, तो आयोग के दल में शामिल पुलिस लाइन कांस्टेबल हरीश कुमार ही थाना परिसर से बाइक चुराता पाया गया।
इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने संदेह के दायरे में आए कांस्टेबल के घर पर दबिश दी तो वहां हैड कांस्टेबल की बाइक के साथ-साथ दो और चोरी की बाइक बरामद की गई। हरीश के घर से बरामद दो अन्य बाइक अशोक नगर थाना परिसर से चुराने की जानकारी मिली है। पुलिस ने कांस्टेबल को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी सामने आए मामले
चोरी में संलिप्त पुलिसवालों का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दर्जनों ऎसे मामले हैं जिसमें पुलिसकर्मियों पर लूट, मारपीट, चोरी जैसी संगीन वारदातों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। पिछले वष्ाü दौसा जिले में लालबत्ती लगी गाड़ी से हाइवे पर लूट के मामलों में जयपुर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अलवर में थाना प्रभारी बृजेश मीणा को स्थानीय अपराधियों से मिलकर व्यापारियों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
मौज-मस्ती के लिए बना चोर
पुलिस कांस्टेबल हरीश मौज मस्ती के लिए बाइक चुराता था। आरोपी ने बताया कि उसे नई-नई बाइक चलाने का शौक है। पुलिस ने आरोपी से अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी पुलिस कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें जब्त की हैं। अन्य की जब्ती की कार्रवाई जारी है।
- महेन्द्र सिंह चौधरी, डीसीपी उत्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें