कमजोर होते रुपये और महंगाई के बीच आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। नई दरें आज रात से ही लागू हो जाएंगी। कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 65.99 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
आपको बताते चलें कि बढ़े हुए 2 रुपये पर राज्य सरकार के वैट को जोड़ने पर ये इजाफा और भी ज्यादा हो जाएगा।
आपको बताते चलें कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये का कमजोर होना है। रुपया कमजोर होने से तेल कंपनियों की कीमतों पर भार बढ़ गया है। इसके चलते कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को बेहतर विकल्प माना।
पिछले कई दिनों से पिट रहा रुपया शुक्रवार को 57.51 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। ऐसे में कच्चे तेल का आयात पहले से काफी महंगा पड़ रहा है। इस भार को कम करने के लिए तेल कंपनियां कीमतों में इजाफा करा है।
दिलचस्प है कि पिछले 3 महीनों में पहली बार ऐसा होगा जब पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे। इससे पहले दाम में कमी दर्ज की गई थी। 1 मई को 3 रुपये पेट्रोल के दाम घटे थे।
आपको बताते चलें कि बढ़े हुए 2 रुपये पर राज्य सरकार के वैट को जोड़ने पर ये इजाफा और भी ज्यादा हो जाएगा।
आपको बताते चलें कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये का कमजोर होना है। रुपया कमजोर होने से तेल कंपनियों की कीमतों पर भार बढ़ गया है। इसके चलते कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को बेहतर विकल्प माना।
पिछले कई दिनों से पिट रहा रुपया शुक्रवार को 57.51 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। ऐसे में कच्चे तेल का आयात पहले से काफी महंगा पड़ रहा है। इस भार को कम करने के लिए तेल कंपनियां कीमतों में इजाफा करा है।
दिलचस्प है कि पिछले 3 महीनों में पहली बार ऐसा होगा जब पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे। इससे पहले दाम में कमी दर्ज की गई थी। 1 मई को 3 रुपये पेट्रोल के दाम घटे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें