शुक्रवार, 7 जून 2013

बस पलटने से तीन की मौत, 19 घायल

बस पलटने से तीन की मौत, 19 घायल 

एक ही परिवार के लोग जालोर में मायरा भरने के बाद वापिस बाड़मेर जा रहे थे,गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं तथा एक पुरुष को जालोर से जोधपुर अस्पताल किया रेफर 




ओटवाला (खरल)

ओटवाला खरल हाइवे मार्ग पर बुधवार रात करीब 11 बजे एक बस पलटने से 2 जनों की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर घायल बस चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने घायलों को बस की छत का गेट खोल ऊपर से ही बाहर निकालने के साथ एंबुलेंस 108 तथा निजी वाहनों घायलों को जालोर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस थाना सायला के अनुसार जिया खान पुत्र इंसाफ खान जाति मुसलमान निवासी बाड़मेर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बाड़मेर से निजी बस लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ कुल 35 लोग विवाह में मायरा लेकर जालोर गए थे। बुधवार रात को खाना खाने के बाद वह लोग बाड़मेर के लिए रवाना हुए। इस दरम्यान रात करीब 11बजे खरल ओटवाला के बीच मोड़ पर चालक की ओर से तेज गति व लापरवाही के साथ बस चलाने के कारण बस पलट गई। इससे बस में सवार हाजी खां (70) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी बाड़मेर , मोहम्मद खां (8)पुत्र जोनु खां मुसलमान निवासी बाड़मेर, बस ड्राइवर देवीसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी गिराब बाड़मेर की मौत हो गई तथा चार महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार रात में हुई घटना के दौरान बस में सवार बिस्मिला बानू पत्नी हाजी खां मोहम्मद, रोजीबानू पत्नी जान मोहम्मद, रजियाबानू पत्नी अता मोहम्मद, तसलीम पुत्री अना मोहम्मद, इकबाल खां पुत्र सदीक खां गंभीर घायल हो गए जिन्हें जालोर से जोधपुर के लिए रेफर किया गया।

वाहनों की लगी कतार

रोड के बीचोंबीच बस पलटने से एकबारगी पूरा रास्ता बंद हो गया तथा जाम लगने के साथ दोनों साइड वाहनों की कतारें लग गई। घटना की सूचना देने के काफी समय बाद सायला पुलिस व एंबुलेंस के देरी से पहुंचने कारण स्थानीय ग्रामीण गुस्सा गए। ओटवाला के ग्रामीणों ने बताया की दुर्घटना की सूचना देने के काफी समय बाद भी एंबुलेंस व पुलिस के नहीं आने पर पुलिस के खिलाफ लोग आक्रोशित हो गए बाद में पुलिस व तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल की समझाईश पर शांत हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें