राजधानी में जौहरी से 1.5 करोड़ की लूट



राजधानी में जौहरी से 1.5 करोड़ की लूट
जयपुर। बड़ी खरीद का झांसा देकर राजधानी के मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में हथियार बंद लुटेरे एक जौहरी से डेढ करोड़ के आभूषण लूट ले गए। शाम के वक्त हुई इस लूट में लुटेरे जौहरी के परिचित ही थे। लुटेरे कनपटी पर देसी कट्टा लगा कर माल लूटने के बाद जौहरी को हाथ पांव बांध कर पटक गए।करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद लूट का शिकार जौहरी रमन अग्रवाल मुक्त हुआ तो उसने शोर मचा कर घटना बताई। देर रात तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर जमी रही। रमन ने पुलिस को बताया कि उसकी दीपक मार्ग पर जवाहरात की गद्दी है। लुटेरों में शामिल दलाल पी.सिंह अपने साथ एक कथित खरीदार को लेकर आया और बड़ी मात्रा में आभूषण और जवाहरात खरीदने की बात कही। दलाल सिंह पहले भी उसकी गद्दी से सौदे करा चुका था, इसलिए रमन ने अन्य जौहरियों से अधिक माल मंगा लिया। इस बीच, दोनों शाम को माल आने पर सौदा करने की बात कह कर चले गए।

शाम करीब चार बजे दलाल, कथित खरीदार और दो अन्य जने भी साथ आए। रमन माल दिखाने लगा तो उनमें से एक ने देसी कट्टा उसकी कनपटी पर अड़ा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। लुटेरों ने सारा माल समेटा और रमन को कुर्सी पर बांध कर उसका मुंह टेप से बंद कर दिया। कहीं सूचना नहीं कर पाए इसलिए लुटेरे अपने साथ रमन का मोबाइल भी ले गए। लुटेरों के जाने के बाद जैसे तैसे रमण ने अपने आपको मुक्त किया और शोर मचाया।

टिप्पणियाँ