रविवार, 16 जून 2013

फिर उपद्रव, राजनगर में धारा 144

फिर उपद्रव, राजनगर में धारा 144
राजसमंद। सरे बाजार फायरिंग बाद शनिवार को सामुदायिक तनाव की चपेट में आए राजसमंद के राजनगर थाना क्षेत्र में रविवार को ताजा उपद्रव के बाद प्रशासन को धारा 144 लगानी पड़ी है।

इलाके में रविवार को शीतला माता मंदिर के पीछे उपद्रवियों ने एक और कार में आग लगा दी। ताजा घटना के बाद क्षेत्र में हालात माहौल फिर से तनावग्रस्त हो गया है। जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में लगातार गश्त शुरू कर दी है।

तनाव के दूसरे दिन उपद्रवियों के कार में आग लगाने के बाद पुलिस ने ढाणी चबूतरे पर एकत्रित उपद्रवियों पर लाठी चार्ज कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई।

हालात को काबू करने के लिए उपखंड अधिकारी विनिशा गुप्ता ने धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि शनिवार की शाम एक युवक पर फायरिंग के बाद शहर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

दोनों समुदाय के लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक अलग-अलग जगह पर पथराव एवं तोड़-फोड़ करते रहे। चार थानों का जाब्ता पहुंचने के बावजूद देर रात तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पाई।

फायरिंग करने वाले इजहार तथा रज्जाक को व्यापारियों ने पकड़ कर धुनाई की और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें