जयपुर में 13 जून को धमाकों की धमकी
जयपुर। टिफिन बम के मामले में दो संदिग्ध युवकों की तलाशी के बीच गुरूवार सुबह पुलिस को जयपुर में धमाके किए जाने का ई मेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ईमेल फर्जी है अथवा नहीं,पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है और शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई हैं।
धमाकों वाले ईमेल की सूचना मिलने के बाद जयपुर कमिश्नरेट व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के बीच मामले पर गंभीरता से चर्चा हो रही है। हालांकि,धमकी भरे ईमेल के फर्जी होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार ईमेल करने वाला शख्स राजधानी के वैशालीनगर इलाके निवासी बताया जा रहा है,लेकिन इसकी धरपकड़ में लगी पुलिस को अभी सफलता हाथ नहीं लगी है।
13 जून को धमाकों की धमकी
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह एटीएस व पुलिस मुख्यालय में भेजे गए मेल में 13 जून को जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाका करने का मेल मिला है। सहायक पुलिस आयुकत गिर्राज मीणा ने बताया है कि प्रथम दृष्ट्या यह शरारत का मामला लगता है फिर भी उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ सतर्कता बरतनेे के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि यह पहली घटना नहीं है जब जयपुर में बम धमाकों की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण इमारतों को उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। हालांकि,वे सभी जांच में फर्जी पाए गए थे।
टिफिन बन की अफवाह ने भी उलझाया
एटीएस के एडीजी आलोक त्रिपाठी का कहना है कि मेल किस आतंकी संगठन की ओर से भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है। इस बीच पुलिस चांदपोल बाजार में टिफिन बम के साथ नजर आए दोनों संदिग्ध युवकों की तलाशी में जोर-शोर से जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें