बाड़मेर पचास लाख की अवैध शराब के 1240 काटर्ून से भरे ट्रक सहित एक आरोपी गिरफतार
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पचास लाख रुपये की अवेध शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया . राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार थानाधिकारी कैलाषचन्द मीणा नि0पु0 पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा गुरूवार की मध्य रात्रि को दौराने नाकाबन्दी बालोतरा थानाधिकारी कैलाषचन्द्र मीणा मय जाब्ता कानाराम एचसी 582, वीरसिंह कानि0 593, गिरधारीदान कानि0 797, रामधन कानि0 572, देवीलाल कानि0 413 व कैलाषदान कानि0 349 द्वारा रात्रि में सिवाना फांटा, मेगा हार्इवे पर एक ट्र्र्र्रक नम्बर आर.जे.10 जी. ए. 4069 को दस्तयाब कर ट्र्र्र्रक में भरे हुए अंग्रेजी षराब व बीयर के कार्टून जिसमें आफिसर चोर्इस विस्की के भरे 48-48 पव्वों के 100 कार्टून, बैगपार्इपर विस्की के भरे 48-48 पव्वों के 324 कार्टून, बल्यू मून विस्की के भरे 48-48 पव्वों के 196 कार्टून, बल्यू मून विस्की की भरी 12-12 बोतलों के 252 कार्टून तथा हेवर्ड 5000 बीयर के भरे 24-24 कैन के 368 कार्टून इस प्रकार कुल 1240 काटर्ून जिसकी किमत लगभग 50 लाख की बरामद कर मुलजिम ट्र्र्र्रक चालक राजपाल पुत्र श्री हुषियारसिंह जाति जाट उम्र 40 साल निवासी भाकरा, तहसील राजगढ पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू को गिरफतार कर प्रकरण संख्या 292 दिनांक 07.06.2013 धारा 1954, 54ए राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गर्इ। वर्तमान में अनुसंधान श्री सुमेरसिंह उ0नि0 थानाधिकारी, पुलिस थाना सिवाना द्वारा किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें