शनिवार, 15 जून 2013

पाकि‍स्‍तान में लड़कि‍यों की बस पर बम से हमला, 11 छात्राओं की मौत

इस्‍लामाबाद. बलूचि‍स्‍तान की राजधानी क्‍वेटा में शनि‍वार दोपहर अलगाववादि‍यों ने महि‍ला वि‍श्‍ववि‍द्यालय की एक बस पर बम से हमला कर दि‍या। इस हमले में 11 छात्राओं की मौत हो गई। हमले में घायल लोगों को जब क्‍वेटा के अस्‍पताल में ले जाया गया तो अलगाववादि‍यों ने वहां भी बम से हमला कर दि‍या। अस्‍पताल में पुलि‍स और आतंकि‍यों के बीच गोलीबारी भी हुई। हमले में 22 लोग बुरी तरह से जख्‍मी हुए हैं। बलूचि‍स्‍तान पुलि‍स के आला अधि‍कारी मुश्‍ताक सुखेरा ने बताया कि बलूचि‍स्‍तान लि‍बरेशन आर्मी ने हमले की जि‍म्‍मेदारी ली है।
पाकि‍स्‍तान में लड़कि‍यों की बस पर बम से हमला, 11 छात्राओं की मौत

वहीं सुरक्षा अधि‍कारि‍यों का मानना है कि हमलावर अभी भी उसी इलाके में छुपे हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों से रुक-रुक कर गोलीबारी की भी आवाज सुनी जा रही है। शनि‍वार को हुआ यह हमला नवनिर्वाचि‍त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शपथ ग्रहण के बाद हुआ सबसे बड़ा हमला है। नवाज शरीफ ने इसी महीने की 5 तारीख को प्रधानमंत्री का पद ग्रहण कि‍या था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें