शुक्रवार, 21 जून 2013

ठाणे के मुंब्रा में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 की मौत



मुंबई। मुंबई में मानसून के चलते आए दिन कभी किसी इमारत का हिस्सा गिर जाता है तो कहीं पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है। पिछले 20 दिनों के भीतर अलग-अलग इलाकों में इस तरह की घटना के चलते तकरीबन 25 से ज्यादा लोगों की अपनी जानें गंवानी पड़ी हैं।



बीती रात मुंब्रा में स्थित 40 साल पुरानी तीन मंजिला बिल्डिंग भी तकरीबन 2 बजे जमींदोज हो गई। रात का वक्त था और उस बिल्डिंग में रहनेवाले 10 परिवार गहरी नींद में सो रहे थे कि अचानक पूरी इमारत जमींदोज हो गई। किसी को भी संभलने का मौका तक न मिल सका। आनन-फानन में मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची तो मलबे ने 10 लोगों की जान लील ली वहीं 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हालत में बाहर निकाले गए।






हैरानी की बात तो यह है कि मुंब्रा वहीं इलाका है जहां कुछ महीनों पहले सात मंजिला इमारत बुरी तरह ढह गई थी और जिसके मलबे में करीब 70 लोगों अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बावजूद इसके प्राशसन की अनदेखी के चलते हादसा थमा नहीं है। वहीं इलाका और वहीं दिल दहला देनेवाला हादसा। जिन्होंने इसे अपने आंखों से देखा वो लोग सन्न रह गए। पूरी इमारत भरभरा के गिर पड़ी और तकरीबन 10 घंटों तक मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों को मलबों से निकालने का काम किया। इस हादसे ने जहां 10 लोगों की जान लील ली वहीं 14 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें