ब्रिटेन में भारतीय महि‍ला को बनाया 'सेक्‍स गुलाम', कपड़े उतारकर करवाया डांस, कि‍या बलात्‍कार

लंदन. दो महि‍लाओं ने मानवता को शर्मसार करने वाला काम कि‍या है। इन दोनों ने एक भारतीय महि‍ला को गुलाम बनाकर घर में बंद रखा और उससे लगातार 16-16 घंटे तक काम कराया। इतना ही नहीं, इन महि‍लाओं का एक दोस्‍त, जो पेशेवर कसाई है, उसने भारतीय महि‍ला के साथ बलात्‍कार भी कि‍या। एनकार्ता बालापोवी नाम के इस 54 वर्षीय कसाई ने बलात्‍कार से पहले 39 साल की इस महि‍ला को नग्‍न होकर डांस करने व उत्‍तेजक क्रि‍याएं करने पर भी मजबूर कि‍या। इसके अलावा इस भारतीय महि‍ला से घर के सारे काम कराए जाते थे। जब महि‍ला वि‍रोध करती थी तो उसका पासपोर्ट जला देने की धमकी दी जाती थी। इन तीनों आरोपि‍यों को अदालत ने सजा सुनाई है।
ब्रिटेन में भारतीय महि‍ला को बनाया 'सेक्‍स गुलाम', कपड़े उतारकर करवाया डांस, कि‍या बलात्‍कार
भारतीय मूल की इस महि‍ला को शशि ओबराय ने अक्‍टूबर 2007 में काम पर रखा। घर में उससे सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक जबरदस्‍ती काम कराया जाता था। काम के दौरान ही उसे आयरन से जलाया जाता और सुई चुभोने, चाकू मारने की धमकी दी जाती। इतना ही नहीं, जब कभी उससे जरा सी भी रोटी जल जाती, उसके सि‍र में पि‍न चुभोई जाती। पीड़ि‍त महि‍ला के वकील कैरोलीन हॉगे ने कोर्ट में कहा कि यह महि‍ला समाज की सबसे कमजोर सदस्‍यों में से है। वह इन महि‍लाओं का नि‍शाना इसलि‍ए बनी क्‍योंकि वह अपने मानवाधि‍कारों के बारे में नहीं जानती थी।

टिप्पणियाँ