शुक्रवार, 17 मई 2013

बाड़मेर जान बचा के भागे अधिकारी और पुलिसकर्मी अतिकर्मि महिलाओं से

जान बचा के भागे अधिकारी और पुलिसकर्मी अतिकर्मि महिलाओं से

बाड़मेर .सरहदी जिले बाड़मेर में मुख्यालय पर स्थित जसदेर तालाब के आगोर में कई सालों से रह रहे जोगी जाती के परिवारों का अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारीयों को अतिकर्मी परिवारों की महिलाओं का जबरदस्त आक्रोस का करना पड़ा .उनका आक्रोश इतना तगड़ा की इन अधिकारीयों और पुलिसकर्मियों को सर पर पैर रख कर बिना अतिक्रमण हटाये भागना पड़ा ,शुक्रवार को बाड़मेर शहर के पास जब पुलिस और प्रशाशन की टीमअतिक्रमण हटाने के लिए गई तो जमकर बवाल हुआ और उसके बाद अंत में पुलिस औरप्रशाशन के अधिकरियो को अपनी सुरक्षा के लिए भागना पड़ा जब प्रशाशन नेअतिक्रमण शरू किया तो लोगो ने अपने झोपड़े को आग के हवाले कर दिया बवालइतना बढ़ा कि दर्जनों ओरतो और पुलिस में जमकर झडप हो हुई उसके बाद तो आग
पर काबू पाने के लिए फायर बिर्गेड को बुलना पड़ा .पिछले कई महीने से जोगी जाति के चालीस पचास परिवारों ने बाड़मेर शहर के पास आगोर में जसदेर तालाब के पास जमीन पर कब्जा कर रखा थाइसको हटाने के लिए आज प्रशाशन और पुलिस बल पर मोके पर पहुच कर अतिक्रमणहटाने की कारवाही शरू कर रहा था इतने में लोगो ओरतो ने अपने ही घरो कोआग के हवाले कर दिया उसके बाद ओरतो ने यह आरोप लगाया कि प्रशाशन ने हमारेघरो को आग के हवाले कर दिया है दर्जनों भर ओरते पुलिस और अधिकारियो के
साथ उलझ गई ओरतो ने पोलिस वालो के साथ जमकर हाथापाई की पुलिसकर्मियों और अतिकर्मी महिलाओ के बीच कई मर्तबा मारपीट भी हुई .अधिकारियो ने बवाल बढ़ता देख पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाया उसके बाद भी ओरतो ने जमकर पुलिस से उलझते रहे आखिर मामला बढ़ता देख पुलिसऔर प्रशाशन के अधिकारी अपनी जान बचाकर भाग गए किसी तरह बाड़मेर के तहसील दार ओरतो से पिछा छुडवाकर भागने में सफल हुए जब पुलिसवापिस जाने लगी तो ओरतो ने गाड़ी के आगे आकर हगामा कर दिया।पुलिसकर्मी भी तहसीलदार के भाग जाने के बाद वहा से भाग खड़े हुए --

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें