बुधवार, 15 मई 2013

लालू की बेटी भी राजनीति में आने को तैयार

लालू की बेटी भी राजनीति में आने को तैयार
पटना। राजनीति में अपने दो बेटों के पदार्पण के बाद अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती भी राजनीति में कदम रखने की तैयारी में हैं।


मीसा को मंगलवार सुबह गांधी मैदान पर देखकर हर कोई हैरान रह गया। मीसा ने कहा,राजनीतिज्ञों के बच्चों के राजनीति में आने में कुछ गलत नहीं है। निश्चित रूप से मेरी राजनीति में रूचि है। हां,अभी कहना मुश्किल है कि मैं आने वाला चुनाव लड़ूंगी या नहीं। ऎसी खबरें थीं कि लालू यादव चाहेंगे की मीसा राजनीति में आएं व उनकी जिम्मेदारियां साझा करें लेकिन शादी के बाद मीसा ने राजनीति में अधिक रूचि नहीं दिखाई।


लालू छपरा में व्यस्त थे। वे महाराजगंज संसदीय सीट से आरजेडी उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह के पर्चा भरने के सिलसिले में व्यवस्त थे। उधर,उनके बच्चों में सबसे बड़ी मीसा बुधवार को पटना मेे होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लेने में व्यस्त थीं।


लालू ने पिछले संसदीय चुनाव से पहले अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को राजनीति में लॉन्च किया था। बाप-बेटों ने राजनीतिक मंच साझा किए,रैलियों-सभाओं को संबोधित किया लेकिन 2010 के विधानसभा चुनाव में उनके बड़े बेटे तेजस्वी को मां राबड़ी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए उतारा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें