सोमवार, 13 मई 2013

जैसलमेरमेन पूरा में रियाण का आयोजन

जैसलमेर मेन पूरा में रियाण का आयोजन 

आखातीज पर देखे शगुन मिले सुकाल के संकेत 
 

 जैसलमेर सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में आखा तीज का पर्व परंपरागत रूप से हर्सौलाश के साथ मनाया गया .आखा तीज पर्व पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में रियाण का आयोजन किया गया .स्थानीय नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में आखातीज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मांगलिक कार्यों के इस अबूझ मुहूर्त पर विभिन्न स्थानों पर विवाह-समारोह की धूम रही। गांवों में बारिश के अनुमान के लिए शगुन देखने की परम्परा निभाई, जिसमें सुकाल के संकेत मिले। 


जैसलमेर के मेन पूरा में मोहला वासियों द्वारा रियाण का आयोजन कर अनूठी पहल की .मेन पूरा शिव मंदिर के पास सभी समाज के लोगो ने आखा तीज पर रियान कर स्नेहमिलन का आयोजन किया .रियाण में समस्त समाज के सेकड़ो लोगों ने शिरकत कर युवा वर्ग की इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की  युवाओं ने बताया की समाज के लोगो के लिए स्नेहमिलन का आयोजन था मेन पूरा के युवाओं द्वारा पहली मर्तबा मोहले में रियाण का आयोजन कर सद्भावना का परिचय दिया . इस बार युवाओं नेसभी समाज वर्ग को न्यौता देकर  रियान को नया रूप दिया जिसकी सभी ने सराहना की .परम्परागत रूप से आयोजित होने वाली रियाण से हट कर रियान को नया रूप दिया मेन पूरा  निवासियों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया .के सेकड़ो लोगों ने रियान में शिरकर कर एक दुसरे की कुशलक्षेम पूछी और रामा शामा की . 

आखातीज होने के कारण परम्परानुसार घरों में विभिन्न पकवान बनाए गए। गृहणियों ने गुड़ की गलवानी, बाजरे का खीच तथा ग्वारफली की सब्जी बनाई। भगवान को भोग लगाकर सभी ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। अक्षय तृतीया पर लोगों ने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर खरीदारी एवं दानपुण्य भी किया। इस अवसर पर गांवों में कुंवारी युवतियों को दूल्हा-दुल्हन बनाकर मंगलगीत गाते हुए गांव की परिक्रमा लगवाई गई।

आखातीज पर शगुन लेने की परंपरा आज भी गांवों में निभाई जाती है। सोम वार कोशहर तथा    गांवों में ग्रामीणों ने काल व सुकाल के शगुन लिए। इसमें काल पर सकाल भारी पड़ा। परंपरा के तहत भगवान की पूजा-अर्चना के बाद दो ब'चों को आमने-सामने खड़ा कर उनके हाथों में दो बांस की लकडिय़ां दी जाती है। इनमें से एक पर काला धागा एवं दूसरे पर मोली बांधी जाती है, जिनके ऊपर या नीचे होने के अनुसार शगुन लिया जाता है।ग्रामीण क्षेत्रो में परंपरा रूप से रियान का आयोजन किया गया .रियान में गाँव के सभी लोगो ने एक दुसरे की आखा तीज की बधाई दे रामा शामा की .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें