मंगलवार, 14 मई 2013

कैंसर के डर से एंजेलिना ने हटवाए ब्रेस्ट

कैंसर के डर से एंजेलिना ने हटवाए ब्रेस्ट
लास एंजिल्स। हालीवुड की मशहूर अभिनेत्री और आस्कर पुरस्कार विजेता एंजेलिना जोली ने मंगलवार को बताया कि कैंसर की आशंका के कारण उन्होंने अपने दोनों स्तन हटवा लिए हैं।

जोली ने कहा है कि डाक्टरों ने उसके ब्रेस्ट में बीआरसीए, जीन में गड़बड़ी के कारण 87 प्रतिशत स्तन कैंसर और 50 प्रतिशत गर्भाशय के कैंसर के खतरे का अनुमान लगाया। कैंसर के शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने के खतरे को देखते हुए उन्होंने अपने दोनों स्तन हटवा लिए हैं। हालांकि वर्ष 2007 में गर्भाशय के कैंसर के कारण उनकी मां का 56 वर्ष की आयु में देहांत हो गया था।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां की बीमारी के बारे में सोचा करती थी जिसने उन्हें हमसे छीन लिया। उनकी बीमारी के दौरान मां से मैं हमेशा कहा करती थी "चिंता मत करो" लेकिन क्या पता था कि एक दिन मैं ही इस बीमारी से ग्रसित हो जाउंगी। मैने इसे अपने जीवन की सच्चाई मानते हुए डाक्टरों की सलाह से यह कदम उठाया है।

हालांकि मेरे लिए यह निर्णय बहुत आसान नहीं था लेकिन ऎसा करके मैं बहुत खुश हूं क्योंकि इससे स्तन कैंसर का जोखिम 87 प्रतिशत से घटकर मात्र पांच प्रतिशत रह गया है। गौरतलब है कि जोली को हॉलीवुड फिल्म "गर्ल इंटरप्टेड" में सहायक अभिनेत्री की भूमिका के लिए 1999 में आस्कर पुरस्कार मिला था। उन्होंने अपने बायफ्रैंड के साथ मिलकर छह अनाथ बच्चों को गोद लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें