ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की थी युवक ने आत्महत्या
सीकर। तासर बड़ी गांव में ढाई माह पहले ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की थी। युवक को गांव का एक युवक व युवती ब्लैकमेल कर रहे थे। यह आरोप युवक की पत्नी ने सदर थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज करवा कर लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार तासर बड़ी निवासी ममता का पति राजेन्द्र गांव में दूध बेचने का काम करता था। राजेन्द्र ने 21 फरवरी को खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ममता ने आरोप लगाया है कि राजेन्द्र से गांव के एक युवक की मित्रता थी। उसने गांव की एक महिला से राजेन्द्र को मिलवा दिया। बाद में महिला व युवक राजेन्द्र को समाज में बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रूपए ऎंठने लगे। साथ ही मोबाइल पर भी धमकियां देना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर राजेन्द्र ने आत्महत्या कर ली। राजेन्द्र ने मरने से पहले गांव के कुछ लोगों को भी यह परेशानी बताई थी। आत्महत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को भी बताया, लेकिन पुलिस ने तवज्जो नहीं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें