रेलवे में भ्रष्टाचार का भांडाफोड़,बाबू गिरफ्तार
जयपुर। भारतीय रेलवे में भ्रष्टाचार और इसके चलते रेल मंत्री के इस्तीफे की सुर्खियों के बीच मंगलवार को राजस्थान एसीबी(भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रेलवे में एक और भ्रष्टाचार से पर्दा उठाया। इस कार्रवाई में सामने आया कि रेलवे के बाबू रेलवेकर्मियों से यात्रा भत्ते और अन्य मदों में मिलने वाले भत्तों के जारी करने में किसतरह गोरखधंधा करते हैं।
एसीबी,जयपुर की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार मंगलवार को की गई यह कार्रवाई धौलपुर रेलपथ(छोटी लाइन) के वरिष्ठ खंड अभियंता कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक टेकचन्द को 1880 रूपए का कमीशन(रिश्वत) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अनुसार परिवादी धौलपुर के रपुरा स्टेशन(छोटी लाइन) मैट गेंग नम्बर 2 पर कार्ररत राधेलाल मीणा ने शिकायत की थी
कि उसके यात्रा भत्ता बिल को पास करने के एवज में रेलवे बाबू उससे रिश्वत वतौर 5 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है।
ब्यूरो की ओर से मामल के सत्यापन के बाद मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बाबू को कमीशन लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही क
जयपुर। भारतीय रेलवे में भ्रष्टाचार और इसके चलते रेल मंत्री के इस्तीफे की सुर्खियों के बीच मंगलवार को राजस्थान एसीबी(भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रेलवे में एक और भ्रष्टाचार से पर्दा उठाया। इस कार्रवाई में सामने आया कि रेलवे के बाबू रेलवेकर्मियों से यात्रा भत्ते और अन्य मदों में मिलने वाले भत्तों के जारी करने में किसतरह गोरखधंधा करते हैं।
एसीबी,जयपुर की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार मंगलवार को की गई यह कार्रवाई धौलपुर रेलपथ(छोटी लाइन) के वरिष्ठ खंड अभियंता कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक टेकचन्द को 1880 रूपए का कमीशन(रिश्वत) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अनुसार परिवादी धौलपुर के रपुरा स्टेशन(छोटी लाइन) मैट गेंग नम्बर 2 पर कार्ररत राधेलाल मीणा ने शिकायत की थी
कि उसके यात्रा भत्ता बिल को पास करने के एवज में रेलवे बाबू उससे रिश्वत वतौर 5 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है।
ब्यूरो की ओर से मामल के सत्यापन के बाद मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बाबू को कमीशन लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही क
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें