शुक्रवार, 3 मई 2013

न्यूड पेंटिंग्स बनाने वाली पाकिस्तानी बाला पर फिदा हुआ कट्टरवादी भारतीय नेता



दिल्ली। अलगावादी नेता और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये अलगावादी नेता हमेशा से ही विवादों में रहा है। कभी भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के साथ फोटो खिचवाने पर तो कभी अपने बयानों के कारण।
PIX: न्यूड पेंटिंग्स बनाने वाली पाकिस्तानी बाला पर फिदा हुआ कट्टरवादी भारतीय नेता


मलिक की शादी भी विवादों में रही है। यासीन ने एक पाकिस्तानी एक्टिविस्ट से निकाह किया है। 22 फरवरी 2009 को यासीन ने मुशाल हुसैन मलिक से निकाह किया। लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स की छात्रा रही मुशाल से अक्‍टूबर 2008 में यासीन मलिक ने सगाई की थी। मूलत: लंदन में रहने वाली मुशाला न्यूड पेंटिंग्स करती हैं।
मुशाल के पिता एम. ए. हुसैन अंतरराष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्री थे, जबकि उनकी मां रेहाना हुसैन मलिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग की विमिन विंग की सेक्रटरी जनरल रह चुकी हैं। मुशाल के भाई हैदर अली हुसैन मलिक वॉशिंगटन डीसी में साउथ एशिया पॉलिसी के एक्सपर्ट हैं। यासीन उन पांच आतंकवादियों में से एक हैं जिन्होंने कश्मीर में 1989 में आजादी के लिए अभियान शुरू किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें