शनिवार, 4 मई 2013

प्रियंका चौधरी ने ग्रामीणों की सुनी समस्याए


कांग्रेस सरकार का दोगला चेहरा सामने आया

बाड़मेर | भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर विधानसभा के मलवा ,गुडीसर ,जुना ,जसाई सहित कई गाँवो का दौर कर जनता की समस्याए सुनी .प्रियंका का गाँवो में ढोल थाली के साथ स्वागत किया गया .जुना और गुडीसर में आयोजित सभाओ को संबोधित करते हुए प्रियंका चौधरी ने कहा की राज्य की गहलोत सरकार आम जन के साथ छलावा कर रही हें ,उन्होंने आरोप लगाया की सरकार की दोगली निति का उदाहरण हाल ही में स्वीकृत किये डेढ़ सौ विद्यालय बंद करना उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में इससे भद्दा मजाक हो नहीं सकता .जन प्रतिनिधियों की आपसी लड़ाई में छात्रो का भविष्य दांव पर लगा दिया ,उन्होंने कहा की इन दिनों विद्युत् विभाग बी पी एल परिवारों से विद्युत् कनेक्सन के डिमांड जारी कर पैसे वसूल कर रहे हें ,जबकि सरकार ढोल पीट रही बी पी एल को निशुल्क कनेक्सन दिए जा रहे हें ,उन्होंने कहा की पुरे ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की भयंकर किल्लत बनी हुई हें ,लोगो को पानी के टेंकर हज़ार रुपये देकर डलवाने पद रहे हे जो दुर्भाग्यपूर्ण हें उन्होंने कहा की सुराज यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में बाड़मेर पहुँच अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का बिगुल बजा दे .इस अवसर पर रहमान जायडू ने कहा की भाजपा के राज में विकास के बहुत से काम हुए ,भाजपा महामंत्री हेमाराम खडींन भी उनके साथ थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें