बुधवार, 15 मई 2013

राहुल के साथ संवाद में खरी-खौटी!

राहुल के साथ संवाद में खरी-खौटी!
जयपुर/बीकानेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जब बीकानेर में प्रदेश कांग्रेस के जिला स्तर के नेताओं से संवाद करने बैठे तो फीडबेक में चुनावी तैयारियों के साथ आपसी कलह और रिश्तों में खटास भी खुलकर सामने आई। पूर्व मंत्री और राज्य वित्त आयोग के आयोग के अध्यक्ष बीडी कल्ला पर भी स्थानीय नेता कीचड़ उछालने से बाज नहीं आए। उनके खिलाफ पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ राजनीति करने आरोप लगे।



पार्टी सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली से बीकानेर पहुंचने के बाद से राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के जिला स्तर के नेताओं से सीधा संवाद कर फीडबैक लेने में व्यस्त थे। इसी दौरान कांग्रेस की टिकट पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की सीट से चुनाव लड़ चुके डॉ तनवीर मालावत ने बीडी कल्ला पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब वे पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो कल्ला ने उनके खिलाफ राजनीति माहौल तैयारि किया और उनकी इसी पार्टी विरोधी राजनीति से उन्हें हार का मूंह देखना पड़ा।



राहुल चाहते हैं मजबूत हों जड़ें



कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान अब तक राहुल गांधी का जोर पार्टी कोब्लॉक स्तर मजबूत करने पर रहा है। वे ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता को अधिक अधिकार और जिम्मेदारियां देकर पार्टी संगठन की जड़ों को गहरा करने पर बल देते दिखे। इस दौरान पार्टी के एमपी/एमएलए और कार्यकर्ताओं के बीच गेप भी राहुल के लिए चिंता का विष्ाय बना रहा।



संवाद में मौका नहीं मिलने से रोष



पार्टी सूत्रों के अनुसार बीकानेर में संवाद कार्यक्रम के दौरान 13 जिला इकाइयों,नगर परिषदों/पालिकाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ राहुल की कुल 9 बैठकें तय हैं। इनमें प्रत्येक बैठक में करीब 30-35 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया,लेकिन राहुल के सामने इनमें से भी महज 8-10 को ही बोलने का मौका मिला। राहुल के समक्ष अपनी बात नहीं रख पाने से अधिकांश कार्यकर्ताओं में रोष है और वे आला पदाधिकारियों से फिर से मिलने की मांग कर रहे हैं।



मुख्यमंत्री ने किया राहुल का स्वागत



बता दें कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल बाबा यहां राजस्थान की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पार्टी के जिला स्तरीय नेताओं से संवाद के लिए पहुंचे हैं। बुधवार सुबह नाल हवाई अड्डे पर उनके स्वागत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान,राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे। इस दौरान हवाई पट्टी के नजदीक कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ एकत्र थी। वहां से बाहर निकलते वक्त राहुल ने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की। तभी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में राहुल को ज्ञापन सौंपा।


रास्तेभर गूंजे "राहुल जिंदाबाद" के नारे


यहां से राहुल बीकानेर स्थित होटल पार्क पैराडाइज में होने वाले संवाद कार्यक्रम के लिए वाहन से रवाना हुए। उनकी यात्रा को देखते हुए शहर कांग्रेस की ओर से विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार बनाएं गए हैं। हवाई पट्टी से होटल तक जगह-जगह बनाए गए स्वागत द्वारों के आस-पास खड़े लोगों ने "राहुल जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया।


गुरूवार को जयपुर में होगा संवाद


उधर सुबह से ही राहुल से मिलने के लिए पासधारी नेता होटल पहुंच गए,जहां उन्हें उनके क्रम से बैठाया गया। राहुल इन नेताओं से सीधा संवाद कर आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति का आकलन करेंगे। उनके कुछ जिला स्तरीय नेताओं से व्यक्तिगत मिलने की भी संभावना है। संवाद समाप्ति के बाद राहुल शाम को जयपुर रवाना होंगे। यहां वे राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद,गुरूवार सुबह बिड़ला सभागार में जिले के नेताओं से संवाद करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें