बुधवार, 8 मई 2013

मानवीय संवेदनाओ का परिचय दिया बाड़मेर पुलिस ने ,

मानवीय संवेदनाओ का परिचय दिया बाड़मेर पुलिस ने ,

मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को छह लाख की सहायता दी


बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने आज मानवीय विभागीय कर्ताव्याप्रयानता का परिचय देते हुए विभाग के मृतक कर्मचारियों की सहायता के लिए आगे आकर अपनी एक दिन की तनख्वाह देकर आश्रितों को मदद की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की प्रेरणा से पुलिस कर्मियों ने छह लाख रुपये की राशि आज पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के हाथों मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को भेंट की .दीनाराम कानि0 ड्रार्इवर की सड़क दुर्घटना में देहान्त हो जाने एवं श्री रतनाराम कानि0 पुलिस थाना धोरीमन्ना का देहान्त हो जाने के कारण उनके परिवर को आर्थिक सहायता देने हेतु जिला पुलिस बाड़मेर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियाें द्वारा एक दिन का वेतन सहायता हेतु दिया गया। इस प्रकार कुल 6.00 लाख रुपये की राषि संग्रहित की गर्इ। उक्त राषि से श्री दीनाराम के पुत्र को उनकी धर्मपतिन श्रीमती खेती देवी को रुपये 2.50 लाख एवं श्री रतनाराम कानि0 की धर्मपतिन श्रीमती राम प्यारी को 2.50 लाख रुपये का चैक पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा प्रदान किया गया।
इसी प्रकार श्री कर्मवीरसिंह निरीक्षक पुलिस जोधपुर का केंसर की बीमारी के कारण देहान्त हो जाने के कारण इनके परिवार को आर्थिक सहायता हेतु 1.00 (एक लाख) रुपये भिजवायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें