नाम बदलकर क्रिकेट खेल रहा मोस्ट वांटेड पकड़ा
जोधपुर। शहर पुलिस ने मोस्ट वांटेड आरोपी महेन्द्र विश्नोई और उसके साथी तस्कर गोपालदान चारण को सोमवार को पकड़ लिया। ये दोनों आरोपी नाम बदलकर रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इस दौरान पुलिस की विशेष टीम ने जाल बिछाकर दोनों को धर दबोचा। मौके से पुलिस को दोनों से एक माउजर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। जबकि पुलिस लंबे समय से विश्Aोई के संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही थी।
डीसीपी अजयपाल लांबा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि डांगियावास थाना क्षेत्र के जालेली गांव निवासी महेन्द्र विश्Aोई (26) पुत्र भाकरराम रेलवे स्टेडियम में नाम बदलकर क्रिकेट मैच खेल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके जेब की तलाशी ली तो चार जिंदा कारतूस मिले। उसने पूछताछ में स्टेडियम के पवेलियन पर बैठे गोपालदान चारण (21) पुत्र मोहनदान चारण निवासी चांदसमा सावलों की ढाणी पुलिस थाना देचू के पास माउजर होना बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी लांबा ने बताया कि दो साल पूर्व विश्Aोई कचहरी परिसर में बनी हवालात से चालानी गार्ड से फरार हो गया था। इसी ने लूणी पुलिस पर फायरिंग की तथा डांगियावास थाने में पिकअप गाडी में 658 किलो डोडा ले गया था। इस पर रोहिट थाने में गाडियों की तोड़फोड़ करने के मामले दर्ज है। यह प्रताप नगर थाने में एनडीपीएस में स्थायी वारंटी है। इसी थाने में इसके पास ढाई लाख रूपए के जाली नोट व साढ़े आठ किलो अफीम दूध बरामद हुआ था।
उसका साथी गोपाल मध्यप्रदेश के जिला नीमच में एनडीपीएस के मामले मे वान्छित हैं। इनसे पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी भी जब्त की है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि एक अन्य आरोपी फींच गांव के राजू डाका का भी नाम लिया। इसे दोनों ने सोमवार सुबह पिकअप गाड़ी में भर डोडे सप्लाई किए थे। पुलिस ने जब वहां जाकर तलाशी ली तो राजू वहां भाग छूटा था। इस गिरफ्तारी में डीसीपी विपुल चतुर्वेदी और एसीपी मनोज चौधरी के नेतृत्व में विशेष्ा टीम प्रभारी राजवीर सिंह, थानाधिकारी देरावरसिंह, अमित सियाग आदि सहित सहायक उपनिरीक्षक और सिपाही शामिल थे।
जोधपुर। शहर पुलिस ने मोस्ट वांटेड आरोपी महेन्द्र विश्नोई और उसके साथी तस्कर गोपालदान चारण को सोमवार को पकड़ लिया। ये दोनों आरोपी नाम बदलकर रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इस दौरान पुलिस की विशेष टीम ने जाल बिछाकर दोनों को धर दबोचा। मौके से पुलिस को दोनों से एक माउजर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। जबकि पुलिस लंबे समय से विश्Aोई के संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही थी।
डीसीपी अजयपाल लांबा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि डांगियावास थाना क्षेत्र के जालेली गांव निवासी महेन्द्र विश्Aोई (26) पुत्र भाकरराम रेलवे स्टेडियम में नाम बदलकर क्रिकेट मैच खेल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके जेब की तलाशी ली तो चार जिंदा कारतूस मिले। उसने पूछताछ में स्टेडियम के पवेलियन पर बैठे गोपालदान चारण (21) पुत्र मोहनदान चारण निवासी चांदसमा सावलों की ढाणी पुलिस थाना देचू के पास माउजर होना बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी लांबा ने बताया कि दो साल पूर्व विश्Aोई कचहरी परिसर में बनी हवालात से चालानी गार्ड से फरार हो गया था। इसी ने लूणी पुलिस पर फायरिंग की तथा डांगियावास थाने में पिकअप गाडी में 658 किलो डोडा ले गया था। इस पर रोहिट थाने में गाडियों की तोड़फोड़ करने के मामले दर्ज है। यह प्रताप नगर थाने में एनडीपीएस में स्थायी वारंटी है। इसी थाने में इसके पास ढाई लाख रूपए के जाली नोट व साढ़े आठ किलो अफीम दूध बरामद हुआ था।
उसका साथी गोपाल मध्यप्रदेश के जिला नीमच में एनडीपीएस के मामले मे वान्छित हैं। इनसे पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी भी जब्त की है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि एक अन्य आरोपी फींच गांव के राजू डाका का भी नाम लिया। इसे दोनों ने सोमवार सुबह पिकअप गाड़ी में भर डोडे सप्लाई किए थे। पुलिस ने जब वहां जाकर तलाशी ली तो राजू वहां भाग छूटा था। इस गिरफ्तारी में डीसीपी विपुल चतुर्वेदी और एसीपी मनोज चौधरी के नेतृत्व में विशेष्ा टीम प्रभारी राजवीर सिंह, थानाधिकारी देरावरसिंह, अमित सियाग आदि सहित सहायक उपनिरीक्षक और सिपाही शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें