शुक्रवार, 17 मई 2013
डकैती की योजना बनाते दो गिरफ्तार हथियार बरामद
डकैती की योजना बनाते दो गिरफ्तार हथियार बरामद
आरोपियों के कब्जे से लोडेड तीन देशी पिस्टल बरामद की, चार आरोपी भाग छूटे, पूछताछ में आरोपियों ने बुधवार को ट्रक चालक से लूट की वारदात कबूली
सांचौर
नगर में इंद्रा कॉलोनी स्थित एक सुनसान कमरे में बैठे युवकों की ओर से पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के इंदिरा कॉलोनी स्थित एक सुनसान मकान में मुखबिर से सूचना मिली कि मकान में दो युवक डकैती की योजना बना रहे हैं।
इस पर एसपी दीपक कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी अनराजसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने इंद्रा कॉलोनी स्थित मकान को चारों ओर से घेर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि घेराव करने के बाद कमरे में मौजूद 25 से 30 वर्ष की आयु के 6 युवक हथियार के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपियों को ललकारा जिसपर उस कमरे से 5-6 युवक बाहर आए और सामने पुलिस बल को देख भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए सुरेश पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी बीढाणी व अशोक पुत्र हरिराम विश्नोई बीढाणी को दबोच लिया।
तथा अन्य चार युवक कमलेश पुत्र शंकरमहादेव निवासी बस स्टैंड सांचौर, मनोज पुत्र लक्ष्मणराम जाति विश्नोई निवासी मालवाड़ा, सुरेश पुत्र जयकिशन विश्नोई निवासी दूठवा, चुन्नीलाल पुत्र राजूराम विश्नोई निवासी पूर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देशी लोडेड पिस्टल एवं धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने एवं अवैध हथियार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान गत रात्रि 15 मई को को सरहद कारोला में ट्रक चालक के साथ डकैती करना कबूला है। पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में एसआई भीमाराम विश्नोई, कांस्टेबल अर्जुनराम, मोहनलाल, विक्रम, सोहनलाल, ओमप्रकाश, हीरालाल शामिल थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें