मंगलवार, 14 मई 2013

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के सामने परिवादियों की सुविधा के लिए परिवाद कक्ष एवं प्याऊ स्थापित



पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर के सामने परिवादियों की सुविधा के लिए परिवाद कक्ष एवं प्याऊ स्थापित

परिवादियों से मिलने का समय दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक
जिला जैसलमेर का क्षेत्रफल काफी लम्बा-चौड़ा है। इसलिए गाव एवं कस्बो की दूरी जैसलमेर मुख्यालय से काफी दूर है, ओर आये दिन परिवादी अपनी-अपनी परिवादे लेकर जैसलमेर मुख्यालय की विभिन्न विभागों में आने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी आते है। उक्त परिसिथतियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवाद कक्ष स्थापित किया गया। परिवाद कक्ष में परिवादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गर्इ है। परिवाद कक्ष में परिवादी अपनी परिवाद को पेश करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करेगे तथा पुलिस अधीक्षक के बुलाने पर अपनी परिवाद को पेश करेगे। इसके साथ-साथ राज्य सरकार के आदेशों के अनुरूप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवादियों से मिलने के लिए 2 से 3 बजे तक का समय मुकर्र किया गया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर कोर्इ भी परिवाद अति-आवश्यक एवं जरूरी हो तो उसको परिवादी उक्त समय सारणी के अलावा भी पेश कर सकता है। परिवाद कक्ष में परिवादियों की सुविधा के लिए एक पुलिस कर्मी को पदस्थापित किया गया है।

परिवादियों के लिए टोकन की व्यवस्था :-

परिवाद कक्ष में टोकनों की सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक पुलिस कर्मी तैनात होगा, वह परिवादियों को टोकन के अनुसार नम्बर आवंटित कर पुलिस अध्ीाक्षक कार्यालय में भिजवाने की व्यवस्था करेगा।




परिवाद कक्ष के समक्ष प्याऊ :-

परिवाद कक्ष के साथ-साथ परिवादियों के लिए पानी की सुविधा करने के लिए ''प्याऊ'' का निर्माण करवाया गया है। जिसमें परिवादियों के लिए ठण्डे पानी सुविधा करवार्इ गर्इ है।




इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बताया अगर किसी कारण वश में मन पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय से बाहर हू, तो कोर्इ भी व्यकित किसी प्रकार की परिवाद एवं सुझाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थापित की गर्इ ''शिकायत पेटी'' में डाल सकते है। जिसको पुलिस अधीक्षक द्वारा आने पर चैक किया जावेगा ओर उस पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगा।




पुलिस थाना सांकडा के हल्का में 05 लीटर अवैध शराब बरामद, 01 गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज कुमार के आदेशानुसार जिला जैसलमेर में अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.05.2013 को सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता द्वारा गाव अचलपुरा से खेतसिंह पुत्र करणसिंह जाति राजपूत नि0 अचलपुरा पुथा सांकडा के कब्जा से 05 लीटर अवैध शराब बरामद कर गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें