मंगलवार, 14 मई 2013

मरे हुए सैनिक का दिल खा गया "हैवान"

मरे हुए सैनिक का दिल खा गया "हैवान"
बेरूत। सीरिया में एक विद्रोही मरे हुए सैनिक का दिल निकालकर खा गया। एक वीडियो के जरिए उस विद्रोही की यह करतूत सामने आई। यू ट्यूब पर अपलोड किए गए वीडिया में दिखाया गया है कि ओमर अल फारूक अल मुस्तकिला ब्रिगेड का कथित कमांडर अबू शक्कार एक वर्दीधारी सैनिक के शव के पास खड़ा है।

वह कहता है कि खुदा की कसम हम तुम्हारे दिल और जिगर को खा जाएंगे। वह कहता है कि हम बाबा अम्र के हीरो हैं। इसके बाद शक्कार खड़ा होता है। उसके एक हाथ में छुरा होता है तो दूसरे हाथ में सैनिक का दिल। वह दिल को मुंह के करीब लाता है,इसी बीच वीडियो खत्म हो जाता है।

मानवाधिकार संगठनों और सीरिया के विपक्षी गठबंधन ने इसकी कड़ी निंदा की है। राष्ट्रीय गठबंधन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसियां और सोशल मीडिया वेबसाइटें एक ऎसा वीडियो क्लिप दिखा रही हैं जिसमें एक व्यक्ति खुद को विद्रोहियों का सदस्य बताते हुए भयानक,घिनौनी और अमानवीय हरकत करता है। अगर वीडियो सही है जो सीरिया का गठबंधन इसकी कड़ी निंदा करता है।

उस विद्रोही का बर्ताव सीरियाई लोगों के मूल्यों के खिलाफ है। साथ ही यह फ्री सीरियन आर्मी के मूल्यों और सिद्धांतों के भी खिलाफ है। ±यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति सेन्ट्रल होम्स प्रांत में सक्रिय विद्रोही ब्रिगेड का सदस्य लग रहा है,जिसने इस साल लेबनान के एक गांव पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।

मध्य पूर्व में ±यूमन राइट्स वॉच के डिप्टी डायरेक्टर नदीम एच ने कहा कि सीरिया के विपक्षी दलों का इस बर्ताव की निंदा करना ही पर्याप्त नहीं है। विपक्षी ताकतों को ऎसी हरकतों को रोकने के लिए कड़ाई से कार्रवाई करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें