शनिवार, 20 अप्रैल 2013

जैसलमेर चार लाख की शराब और दौ सौ पन्द्र शराबी पकडे

जैसलमेर चार लाख की शराब और दौ सौ पन्द्र शराबी पकडे

पुलिस द्वारा इस साल 34 मुलजिम गिरफतार लगभग 4 लाख की अवैध शराब बरामद


जैसलमेर जिला जैसलमेर में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार शराब तस्कारो की धड़पकड़ करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत इस जिले के थाना में 35 मुकदमे दर्ज किये जाकर 34 तस्करो को गिरफतार कर लगभग 4 लाख की शराब बरामद की गई ।
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया किया जिला जैसलमेर में सैलानियों की आवक एवं सामाजिक कार्यकलाप में शराब का अधिक प्रचलन होने के कारण जिले में अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री को देखते हुए, जिला जैसलमेर के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के आदेशानुसार शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत इस साल जिले के थानो में शराब तस्करो के विरूद्ध 35 मुकदमे दर्ज कर 34 तस्करो को गिरफतार कर उनके कब्जा से लगभग 4 लाख की अवैध शराब बरामद की गर्इ।

शराब पीकर बवाल मचाने वाले 215 मनचलों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में उन मचलो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये जो शराब पीकर बवाल मचाते है, जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा, गलिलयों मौहल्लो एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर गहनता से गश्त करते हुए, शराब पीकर बवाल मचाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 215 मचलो को पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के आबकारी अधिकारी, समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह रात्रि में 8 बजे के बाद शराब की दुकानो के किसी भी हालत में खुलने की सिथति में संबंधित ठेके का लार्इसेंस रद करने की प्रकि्रया अपनार्इ जावे एवं ब्लैक लिस्ट में रखा जाये।
इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त आम नागरिकों से भी अपील कि है की यदि उनके इलाके में रात्रि 8 पीएम के बाद शराब के ठेके खुले रहते है, तो उनकी शिकायत अवश्य करें, ताकि अपराध एवं दूर्घटना से नियत्रण हो सके तथा जेसलमेर को स्वच्छ बनाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें