शनिवार, 20 अप्रैल 2013

बाड़मेर चयनित पुलिस सिपाहियों के दस्तावेजों की जांच गुरूवार से


बाड़मेर चयनित पुलिस सिपाहियों के दस्तावेजों की जांच गुरूवार से

बाड़मेर जिला बाड़मेर में
कानि0 भर्ती 2012 के अन्तर्गत आर0पी0टी0सी0 जोधपुर में दिनांक 4.4.2013 से 8.4.2013 तक आयोजित हुर्इ शारीरिक व दक्षता परीक्षा के पश्चात 247 अभ्यर्थियों को कानिस्टेबल के पद पर चयनित किया गया, जिनका चिकित्सकीय परीक्षण, चरित्र सत्यापन एंव शिक्षा प्रमाण पत्रों की जांच संबंधी कार्य इस कार्यालय द्वारा करवाया जावेगा। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की चयनित किये गये समस्त पुरूषमहिला अभ्यार्थियों को दिनांक 25.04.2013 को प्रात: 08:00 बजे पुलिस लार्इन बाड़मेर में अपने समस्त मूल दस्तावेजों (शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता एन0सी0सी0,कम्प्यूटर होमगार्ड के प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अंतिम शिक्षा प्राप्त संस्थान के संस्था प्रधान से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, दो प्रतिषिठत व्यकितयों के चरित्र प्रमाण पत्र एंव जो अभ्यार्थी राज्य कर्मचारी है वे विभाग द्वारा जारी अनापŸाि प्रमाण-पत्र साथ लावें) के मूल प्रमाण पत्रों प्रवेश पत्र की प्रति तथा 10 पासपोर्ट सार्इज फोटोग्राफ साथ लेकर आवें। अभ्यार्थियों के मेडीकल परीक्षण करवाने में 03-04 दिन का समय लग सकता है, इसलिए दैनिक दिनचर्या की आवश्यक वस्तुए अपने साथ लावें।


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें