गहलोत की फिजूल खर्ची पर नसीहत को नहीं मान रहे उनके मंत्री
संसदीय सचिव रामकेश मीणा की बेटी की शादी में करीब एक लाख लोगों को भोजन
गंगापुर सिटी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही फिजूलखर्ची के खिलाफ हैं, लेकिन उनकी सरकार में संसदीय सचिव रामकेश मीणा की बेटी की शादी में करीब एक लाख लोगों को भोजन करवाने की तैयारी है। बड़ी संख्या में लोगों को न्यौता भेजे जाने से मीणा की बेटी की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सत्ता में होने का फायदा कैसे उठाया जा सकता है, इसका नजारा इन दिनों गंगापुरसिटी की पुरानी अनाज मंडी में देखा जा सकता है। साफ सफाई में जुटे नगर परिषद सफाई कर्मचारी, कर्मचारियों को निर्देश देते परिषद आयुक्त, बिजली की व्यवस्था में जुटे बिजली कंपनी के ठेकेदार और व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे खुद एसडीएम। सारा प्रशासनिक अमला जी जान से जुटा है। करीब 16 हलवाइयों की टीम मिष्ठान बनाने में जुटी है और हर टीम में 10 से 12 सदस्य हैं। मोटे अनुमान के अनुसार 100 क्विंटल चीनी, 300 टिन देशी घी की व्यवस्था की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता तो पूरे आयोजन की देखरेख कर ही रहे हैं, गुरुवार शाम एसडीएम रमेश अग्रवाल भी पुरानी अनाज मंडी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हालांकि आयोजन रविवार को होगा लेकिन भट्टियां शुक्रवार सुबह से ही सुलग गई। शुक्रवार और शनिवार को दिन-रात मिष्ठान बनाने के बाद मंडी पार्क के बीच के बड़े हॉल में इनका भंडारण किया जा रहा है।
संसदीय सचिव रामकेश मीणा का कहना है कि मंडी में साफ सफाई तो रूटीन प्रक्रिया का ही हिस्सा है, इसमें सरकारी अमले के दुरुपयोग जैसी कोई बात नहीं है। शहर में होने वाले किसी भी आयोजन के दौरान ज्यादा संख्या में लोगों के आने पर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी है।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें