दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर गिरेगी गाज!
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली पुलिस में उच्च स्तर पर बदलाव के संकेत दिए। शिंदे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुद दुर्व्यवहार व खुद शिंदे के घर में प्रदर्शनकारियों के घुसने की घटना सहित हाल की घटनाओं के मद्देनजर बदलाव के संकेत दिए।
शिंदे ने दिल्ली में कहा कि वे हाल के घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और इसमें कार्रवाई हो सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को हटाया जा सकता है,शिंदे ने कहा,मैंने दो घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं। इनमें से एक तो ममता के साथ योजना आयोग के कार्यालय के बाहर हुए हंगामे व दूसरी मेरे घर में प्रदर्शनकारियों के घुसने की घटना है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कार्रवाई किसके खिलाफ होगी। गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव खुर्शिद अहमद गनाय इन दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें