राजेश खन्ना,भट्टी, को पद्म पुरस्कार
नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना,मुक्केबाज मेरी कॉम तथा व्रह्मोस मिसाइल के प्रणेता ए. शिवताणु पिल्ले को शनिवार को यहां पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रमुख हस्तियों को दो पद्म विभूषण,13 पद्म भूषण और 38 पद्मश््री से सम्मानित किया।
राजेश खन्ना को मरणोपरांत पद्म विभूषण प्रदान किया गया है। ब्रह्मोस मिसाइल के प्रणेता ए. शिवताणु पिल्ले को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई थी। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद हंसारी,प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा कई गणमान्य व्यक्ति समारोह में मौजूद थे।
पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं - पk विभूषण: प्रो. रोदम नटसिंह और सैयद हैदर रजा।
पद्म भूषण - प्रो. एस.एन. अटलूरी,डा. महाराज किशन मान,जसपाल सिंह भट्टी, (मरणोपरांत),सादि गोदरेज,उस्ताद अब्दुल रशीद खां,राजेश खन्ना,मरणोपरांत,एम पी मेरी कॉम,डा. नंदकिशोर,शामराव लाड़,मंगेश पडगांवकर,प्रो. जोगेश चंद्र पती,डा. ए. शिवताणु पिल्ले,डा. बी एन सुरेश, और डा. सरोजा वैधनाथन।
पद्मश्री- प्रो. मणींद्र अग्रवाल,प्रेमलता अग्रवाल,एस.शाकिर अली,प्रो. मुस्तनसिर बार्मा,अपूर्व किशोर वीर,धनकांत बोरा,बोरबायन,झरना धारा चौधरी,प्रो. के सी चुनेकर,पूर्ण चंद्र दास,योगेश्वर दत्त,निदा फाजली,एच एन गिरीश,डा.जे गौरीशंकर,डा. विश्व कुमार गुप्ता,डा. राधिका हर्टसबरगर,डा. प्रमोद कुमार जुल्का,प्रो. शरद पांडुरंग काले,मिलिंद प्रल्हाद कांबले,डा. गुलशन राय खत्री,रितु कुमार, विजय कुमार,हिल्दामीत लेप्चा,जे मलसोमा,डा. गणेश कुमार मणि,डा. अमित प्रभाकर भयदेव,सुधा मलहोत्रा मोटवानी,टीमा नानावटी, डा. सुंदरम् नटराजन,नाना गजानन पाटेकर,देवेंद्र पटेल,प्रो. क्रि स्टोफर पिन्नी,कल्पना सरोज,उस्ताद गुलाम मोहम्मद साज नवाज,डा. जगदीश प्रसाद सिंह,रमेश गोपालदास सिप्पी,डा. माहरूख तारापोर,बलवंत ठाकुर और प्रो. कृष्णास्वामी विजय राघवन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें