यूपी: शहीद DSP के घर पहुंचे राहुल, मीडिया से बनाई दूरी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हाल में भीड़ के हाथों शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक के देवरिया स्थित पैतृक आवास पर शनिवार को जाकर परिजन से मुलाकात की.
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राहुल बिना किसी पूर्व सूचना के गोरखपुर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से देवरिया स्थित जफुआर टोला गांव स्थित हक के घर गये तथा परिजन से मुलाकात करके उनके प्रति हमदर्दी जाहिर की.
उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल हक की पत्नी परवीन आजाद तथा बाकी परिजन से मिले और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया और कवरेज को लेकर राहुल के सुरक्षाकर्मियों से कुछ मीडियाकर्मियों की झड़प भी हुई.
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के पुलिस क्षेत्राधिकारी रहे जिया-उल-हक की पिछले शनिवार को बलीपुर गांव में आक्रोशित भीड़ ने हत्या कर दी थी. इस मामले में मामला दर्ज होने पर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को इस्तीफा देना पड़ा था. सरकार की सिफारिश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें