पत्नी को गर्म पानी में उबाल कर पकाया
लॉस एंजिलेस। अमरीका के लॉस एंजिलेस शहर में पत्नी की नृशंस्य हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी पति शेफ (रसोइया) को 15 साल की सजा सुनाई है। पुलिस को दिए बयान मे बताया था कि उसने पत्नी को उबलते पानी में पकाकर मार डाला। हालांकि शुक्रवार को सजा देने से पूर्व उसने बताया कि पुलिस को जो बयान दिया था वह झूठा है।
49 वर्षीय डेविड डेविड वीएनस ने कहा कि हत्या के बाद वह दिशाभ्रमित हो गया था जिसके कारण वह एक ऊंचे टीले से कूद गया था। कूदने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं थी जिन्हें ठीक करने के लिए ऑपरेशन किया गया था।
अपनी पत्नी डॉन वीएनस (39) की 2009 में हत्या करने के बाद पिछले सितंबर को अदालत ने उसे दोषी करार दिया था। डॉन का शव पुलिस को कभी मिला ही नहीं। सुनवाई के दौरान पेश लिपि बध सबूत में वीएनस ने कहा कि सबूत मिटाने के लिए उसने अपनी पत्नी के शव को चार दिन तक उबलते पानी में पकाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब उसे पता चला कि वह अपनी पत्नी के गायब होने में संदिग्ध है तो वह ऊंचे टीले से कूद गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें