केयर्न ने राजस्थान ब्लॉक से शुरू की गैस की बिक्री
बाड़मेर :पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागणा में आज फिर तेल गैस क्षेत्र में इतिहास रच गया जब पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पन मोइली ,राज्य मंत्री पी लक्ष्मी और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गेस का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया इसी स्थान से ऐश्वर्या तेल भंडार से प्रतिदिन दस हज़ार बेरल से दोहन की भी शुरुआत की . पाकिस्तान की सीमा से लगे इस क्षेत्र से देश को एक बड़ी तेल खोज देने के बाद अब केयर्न इंडिया ने आज अपने इस राजस्थान ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री भी शुरू कर दी। हालांकि, कंपनी ने यहां एक और तेलक्षेत्र में भी तेल उत्पादन शुरू किया है। पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां रागेश्वरी क्षेत्र से प्राकृतिक गैस की ब्रिकी का उद्घाटन किया जो गुजरात में उर्वरक संयंत्र को दी जायेगी।
केयर्न और ओएनजीसी की 30 फीसद हिस्सेदारी वाला यह संयुक्त उद्यम शुरूआत में 50 लाख घनफुट प्रति दिन प्राकृतिक गैस का उत्पादन करेगा जिसमें अगले साल और वृद्धि हीगी। इसके अलावा केयर्न-ओएनजीसी के संयुक्त उद्यम ने ऐश्वर्या तेल-क्षेत्र से उत्पादन शुरू किया जो इस क्षेत्र की प्रसिद्ध एमबीए (मंगला-भाग्यम-ऐश्वर्या) खोज में तीसरा है।
इस क्षेत्र से प्रति दिन 2,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होगा जो राजस्थान ब्लाक से फिलहाल होने वाले 1,70,000 बैरल प्रति दिन के अलावा होगा। उत्पादन के चरम स्तर पर क्षेत्र से 10,000 बैरल प्रति दिन का उत्पादन हो सकता है और यह स्तर साल के अंत तक प्राप्त किया जा सकता है।
बाड़मेर रेगिस्तान ब्लाक में मंगला केयर्न की 25 तेल एवं गैस खोजों में सबसे बड़ी है और इससे उत्पादन अगस्त 2009 के आखिर में शुरू हुआ था और फिल्हाल इससे करीब 1,7 5 ,000 बैरल प्रति दिन कच्चे तेल का उत्पादन किया जाता है। भाग्यम दूसरी सबसे बड़ी खोज है और इसने पिछले साल उत्पादन शुरू किया। फिलहाल इसमें करीब 20,000 बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का उत्पादन हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें